JHARKHAND NEWS : 75 वां वन महोत्सव का किया गया आयोजन, विधायक बिरंचि नारायण ने की शिरकत

Edited By:  |
75th Van Mahotsav was organized in which President Biranchi Narayan said 75th Van Mahotsav was organized in which President Biranchi Narayan said

बोकारो : वन प्रमंडल बोकारो के द्वारा आज 75 वां वन महोत्सव का आयोजन बांधगोडा में किया गया. इस महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि बोकारो के भाजपा विधायक बिरंचि नारायण ने शिरकत की. इस दौरान डीएफओ रजनीश कुमार रेंजर सहित ग्रामीण स्कूल के बच्चे शामिल हुए. इस दौरान सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ अपने मां के नाम अभियान के तहत पेड़ लगाने का काम किया जिस मातृ वाटिका का नाम दिया गया था. बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने पेड़ लगाने का काम किया।डीएफओ रजनीश कुमार में बताया कि आज 18 हजार पौधे लगाए जाएंगे जो गरगा नदी के किनारे है। पेड़ लगने से या पूरा इलाका हरा भरा होगा और आने वाले समय में लोगों को बेहतर माहौल भी मिलेगा. विधायक बिरंचि नारायण ने कहा कि सभी लोगों को पेड़ लगाना चाहिए चाहे जन्मदिन हो मैरिज एनिवर्सरी हो या फिर पुण्यतिथि, क्योंकि यह पेड़ हमें शुद्ध वातावरण भी मिलेगा और पर्यावरण का भी संरक्षण होगा उन्होंने सातनपुर पहाड़ी के आसपास भी हरे-भरे जंगल की जरूरत की भी बात कही.