Bihar : पटना स्मार्ट सिटी के 124 कैमरे से होगी 24 छठ घाट की निगरानी, तीसरी आंख से हर गतिविधि पर रखी जाएगी नज़र

Edited By:  |
 24 Chhath Ghats will be monitored through 124 cameras of Patna Smart City.  24 Chhath Ghats will be monitored through 124 cameras of Patna Smart City.

PATNA : स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बैठे कर्मी रखेंगे पल-पल की गतिविधि पर नज़र। पटना स्मार्ट सिटी द्वारा पटना के विभिन्न गंगा घाट पर कैमरे लगाए गए गौरतलब है की पटना के विभिन्न गंगा घाट पर छठ व्रती लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर सूर्य को अर्ध्य देती हैं।बता दें कि गंगा घाट पर 124 कैमर लगे हैं। इन कैमरों द्वारा सावधानी एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र कण्ट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी एवं किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सुचना तुरंत घाट पर उपस्थित पदाधिकारी एवं सुरक्षा कर्मी को दी जाएगी।जिससे उनके द्वारा त्वरित करवाई की जा सके मॉनिटरिंग के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि कोई भी व्यक्ति सुरक्षा घेरा पार न करें ।

इन घाटों पर लगे है कैमरे

पटना स्मार्ट सिटी द्वारा लगभग 24 गंगा घाट पर कैमरे लगे हैं जिनमे ptz (जिन्हे अपने अनुसार पैन टिल्ट ज़ूम किया जा सकता )एवं फिक्स कैमरे शामिल है स्मार्ट सिटी द्वारा जिन घाटों पर लगे हैं कैमरे उनमें शामिल है कलेक्ट्रैट घाट , महेन्द्रू घाट ,काली घाट, बांस घाट ,पटना कॉलेज घाट , कंगन घाट , मीनार घर , नोजर कटरा , पटिपुल घाट जे पी सेतु घाट एवं अन्य घाट ।

एन आई टी पर अस्थायी कण्ट्रोल रूम का किया जा रहा निर्माण

छठ महापर्व के अवसर पर गंगा घाट पर आस्था का जान सैलाब उमड़ता है और ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो एवं किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो इस बात का पूरा ख्याल रखा जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एन आई टी घाट पर अस्थायी कण्ट्रोल रूम का किया जा रहा निर्माण। अस्थायी कंट्रोल रूम में ज़िला प्रशासन एवं बिहार पुलिस के पदाधिकारी तैनात रहेंगे।

पब्लिक एड्रेस सिस्टम से आमजन को किया जा रहा जागरूक

पटना सिटी पूरे शहर में लगाये पब्लिक एड्रेस सिस्टम से आमजन को स्वच्छता एवं सुरक्षा को लेकर लगातार जिंगल्स के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। ग़ौरतलब की पूरे पटना शहर में। कुल 69 जगहों पर पिए सिस्टम अधिष्ठापित है जिसमें से गंगा घाट पर 16 पिए सिस्टम लगे हैं।

(पटना से नीलकमल की रिपोर्ट)