BIG BREAKING : नीतीश कैबिनेट की बैठक में 136 एजेंडों पर लगी मुहर, सरकार ने जनता के हित में लिया बड़ा फैसला

Edited By:  |
Reported By:
 136 agendas approved in Nitish cabinet meeting  136 agendas approved in Nitish cabinet meeting

PATNA : इस वक्त एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गयी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में बिहार की जनता के हित में कई बड़े फैसले लिए गये हैं। मंगलवार को हुई नीतीश कैबिनेट की मीटिंग में कुल 136 एजेंडों पर मुहर लगी है।

सोनपुर हरिहरनाथ मंदिर का होगा कायाकल्प

हरिहरनाथ मंदिर को काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर डेवलप किया जाएगा। हरिहरनाथ मंदिर कॉरिडोर का होगा गठन। मंदिर कॉरिडोर का निर्माण अहमदाबाद की वही कम्पनी करेंगी, जिसने काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का निर्माण किया था। इसके साथ ही अररिया और खगड़िया में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल निर्माण को मंजूरी मिली है। बिहार में सिपेक टाकरा का वर्ल्ड कप मैच होगा। महिला और पुरुष का अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा। मैच के लिए राशि की स्वीकृति। इसके साथ ही खेल निदेशालय का गठन होगा।

बिहार में पहली बार विश्व कप कबड्डी मैच चैंपियनशिप का आयोजन होगा। चैंपियनशिप के लिए 8 करोड़ 25 लाख रुपये की कैबिनेट से मंजूरी मिली। राजगीर खेल एकेडमी में आयोजन होगा। 7 मार्च से 12 मार्च तक आयोजन होगा। 15 देशों के खिलाड़ी शामिल होंगे।

मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में संपन्न हुई बैठक में इतिहास रचा गया है। नीतीश सकार ने पहली बार 136 प्रस्तावों पर स्वीकृति दी है। दूसरे और तीसरे चरण की प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने जो घोषणाएं की थी, उन पर स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रगति यात्रा से जुड़ी से 81 प्रस्तावों पर स्वीकृति दी गई है। वहीं, पथ निर्माण विभाग के 41 और जल संसाधन विभाग के 12 प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई।

गौरतलब है कि इस वर्ष दूसरी बार नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई। इससे पहले 10 जनवरी को कैबिनेट की बैठक हुई थी। इसमें 55 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई थी। इसमें 21 प्रस्ताव केवल सीएम नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा से संबंधित थे। यह 21 प्रस्ताव करीब तीन हजार करोड़ रुपये के थे। इनपर सीएम नीतीश कुमार ने अपनी स्वीकृति दे दी थी।