यात्रियों के लिए ENTERTAINMENT : टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर लगी ग्रामीण उत्पादों की प्रदर्शनी

Edited By:  |
Reported By:
yatriyo  ke liye entertainment yatriyo  ke liye entertainment

जमशेदपुर : झारखंड की कला संस्कृति को बचाने को लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ग्रामीण उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है जिसमें लोक संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है. यह आयोजन रेलवे बोर्ड के स्टेशन वन स्कीम के तहत किया गया है. चक्रधरपुर रेल मंडल के डीसीएम एम मित्रा एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.

आपको बता दें कि यह प्रदर्शनी 23 अप्रैल तक टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रहेगी. जहां छऊ के साथ झारखंड के कला, संस्कृति एवं ग्रामीण उत्पादों का स्टेशन पर प्रदर्शनी लगाई गई है.

उधर छऊ कलाकारों द्वारा की जा रही प्रस्तुति को देख लोग काफी प्रफुल्लित हुए. हालांकि स्टेशन पर यात्रियों के लिए अब मनोरंजन का साधन बन गया है. वहीं ट्रेन से सफर करने वाले यात्री झारखंड के कला एवं संस्कृति को याद रखेंगे.


Copy