JHARKHAND NEWS : यशस्विनी सहाय ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान कहा, जनता को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करना प्राथमिकता

Edited By:  |
Reported By:
Yashaswini Sahay started public relations campaign, said, providing basic facilities to the public is priority Yashaswini Sahay started public relations campaign, said, providing basic facilities to the public is priority

रांची : लोकसभा चुनाव के लिए रांची संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने सोमवार को ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के टीकर ग्राम से जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ किया. अपनी पहली जनसभा में यशस्विनी सहाय ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. इस दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी. महिलाओं, किसानों, युवक-युवतियों व आमजन की समस्याओं के समाधान के प्रति सक्रियता से जुटी रहेंगी.

मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय थे मौजूद

मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने भी जनता से यशस्विनी को व्यापक जन समर्थन देकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. इस अवसर पर कपाली नगर परिषद अध्यक्ष सरवर आलम, मोहसिन, संजय दास, राजू चौधरी, उपेंद्र गिरी, मनमोहन सिंह, बाल गोविंद सिंह, दुर्योधन, हनी सिंह मुंडा, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अजमल भाई, महिला कार्यकर्ता रजिया सुल्तान, अष्टमी रविदास सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे.

यशस्विनी सहाय ने पिता सुबोधकांत सहाय संग देउड़ी मंदिर में की पूजा-अर्चना

इसी क्रम में वो आज देवड़ी मंदिर भी पहुंची और पूजा-अर्चना की. मौके पर उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री उनके पिता सुबोधकांत सहाय भी साथ थे. यशस्विनी सहाय ने मातारानी से आशीर्वाद मांगा और अपने सफल राजनीतिक भविष्य की कामना की. मौके पर काफी संख्या में कांग्रेस समर्थक कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Copy