Bihar 2nd Phase Voting : बिहार की 5 सीटों पर मतदान खत्म, शाम 6 बजे तक 58.58% हुई वोटिंग, जानिए कहां कितना हुआ मतदान

Edited By:  |
Voting continues on 5 seats of Bihar Voting continues on 5 seats of Bihar

Bihar 2nd Phase Voting Live :बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो गयी है। सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली। बिहार में दूसरे चरण में किशनंगज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में वोटिंग हुई। आप नीचे देख सकते हैं कि बिहार के किस लोकसभा क्षेत्र में कितना मतदान हुआ। 2019 लोकसभा चुनाव से तुलना करें तो इसबार 4 प्रतिशत कम मतदान हुआ है।

यहां देखिए पल-पल का अपडेट LIVE

शाम 6 बजे तक 58.58 (अनुमानित मतदान)

किशनगंज :64 प्रतिशत

कटिहार :64.6 प्रतिशत

पूर्णिया :59.94 प्रतिशत

भागलपुर :51 प्रतिशत

बांका :54 प्रतिशत

शाम 5 बजे तक 53.03% हुआ मतदान

किशनगंज :56.12 प्रतिशत

कटिहार :55.54% प्रतिशत

पूर्णिया : 55.14% प्रतिशत

भागलपुर :47.26% प्रतिशत

बांका :49.5% प्रतिशत

दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत

भागलपुर :39.49 प्रतिशत

बांका : 42.89 प्रतिशत

पूर्णिया :46.78 प्रतिशत

कटिहार : 46.76 प्रतिशत

किशनगंज :45.58 प्रतिशत

अबतक कुल 44.24 फीसदी हुई वोटिंग

दोपहर 1 बजे तक मतदान

भागलपुर :30.29 प्रतिशत

बांका :32.32 प्रतिशत

पूर्णिया :36.59 प्रतिशत

कटिहार : 35.37 प्रतिशत

किशनगंज :34.65 प्रतिशत

अबतक कुल 33.80 फीसदी वोटिंग

अखिलेश प्रसाद सिंह का बड़ा बयान

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह का बयान, प्रधानमंत्री के बिहार आगमन पर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि उनकी धरती खिसक चुकी है, जितना भी दौरा कर रहे हैं, उनका वोट कम हो रहा है। सब जगह आज महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत हो रही है। आज द्वितीय चरण के मतदान पर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मिट्टी में मिल गया है।

11 बजे तक का वोट प्रतिशत

भागलपुर :19.27 प्रतिशत

बांका :18.75 प्रतिशत

पूर्णिया :25.09 प्रतिशत

कटिहार :22.65 प्रतिशत

किशनगंज :21.92 प्रतिशत

कुल : 21.62% मतदान

पूर्णिया से RJD की प्रत्याशी बीमा भारती ने मतदान केंद्र पहुंच कर वोट डाला है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है।

VVPAT पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला

VVPAT पर सभी याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

सुबह 9 बजे तक का हाल

सुबह 9 बजे तक कटिहार में 12.01 फीसदी मतदान हुआ है तो किशनगंज में 8.32 फीसदी वोटिंग हुई है। पूर्णिया में 9.36 फीसदी वोटिंग हुई है। बांका में 10.65 फीसदी वोटिंग हुई है। भागलपुर में 8.92 फीसदी वोटिंग हुई है।

कटिहार : 12.01 फीसदी

किशनगंज :8.32 फीसदी

पूर्णिया : 9.36 फीसदी

बांका :10.65 फीसदी

भागलपुर :8.92 फीसदी वोटिंग हुई है।

कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर

गौरतलब है कि कटिहार लोकसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता तारिक अनवर तो जेडीयू से दुलाल चंद्र गोस्वामी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, भागलपुर से JDU के अजय मंडल तो कांग्रेस के अजीत शर्मा के अलावा अन्य प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं। इधर, पूर्णिया में निर्दलीय के रूप में पप्पू यादव तो JDU से संतोष कुशवाहा, RJD से बीमा भारती चुनाव मैदान में हैं।

किशनगंज में JDU प्रत्याशी मुजाहिद आलम, AIMIM के प्रत्याशी अख्तरुल ईमान और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मो. जावेद आजाद चुनाव लड़ रहे हैं। इनके अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशी भी किस्मत आजमा रहे हैं।


Copy