सभी सीटों पर लड़ेगी VIP ! : बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर NDA में प्रेशर पॉलिटिक्स : क्या सहयोगियों के दवाब में आएगी BJP-JDU ?

Edited By:  |
VIP KE SAHBI MLC SEAT LADNE KA DAVA KARNE PER BIHAR KI RAJNITI GARAM VIP KE SAHBI MLC SEAT LADNE KA DAVA KARNE PER BIHAR KI RAJNITI GARAM

Patna:-बिहार की राजनीति इन दिनों विधान परिषद की 24 सीटों के इर्द गिर्द घूम रहा है और महागठबंधन से ज्यादा सत्ताधारी एनडीए के के विभिन्न पार्टियों के बीच सीटों को लेकर बयानबाजी और खीचतान ज्यादा दिख रही है.इस चुनाव में होने वाले सीटों के बंटवारे से स्पष्ट हो जाएगा कि मुख्य दल बीजेपी और जेडीयू अपने सहयोगी दल के दवाब में आकर सीट शेयर करती है या फिर सभी 24 सीट पर बीजेपी-जेडीयू ही चुनाव लड़ती है.

VIP ने सभी 24 सीट पर चुनाव लड़ने का किया दावा

24 में से 13 सीट लड़ने का दावा करने वाली बीजेपी ने सहयोगी मुकेश सहनी की पार्टी को विधान परिषद की कोई भी सीट देने से इंकार किया है।राज्य के डिप्टी सीएम और भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि विधानसभा सीट हारने के बाद मुकेश सहनी को बीजेपी ने अपनी सीट से विधान पार्षद बनाया है.इसलिए अभी बीजेपी मुकेश सहनी की पार्टी को कोई भी सीट शेयर नहीं करेगी.तारकिशोर के इस बयान के बाद वीआईपी नेता मुकेश सहनी गुस्से में हैं।मीडिया से बात करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि वे अभी एनडीए गठबंधन में हैं और इस गठबंधन में उनकी पार्टी का उनका हिस्सा मिलना चाहिए.अगर उनकी पार्टी को गठबंधन में सीट नहीं दी जाती है तो वे सभी 24 सीट पर अपना प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रहें हैं.इसके साथ ही मुकेश सहनी ने कहा कि अभी चुनाव में समय है और चुनाव आयोग ने अधिसूचना भी जारी नहीं की है.इसलिए उन्हें उम्मीद है कि समय आने पर गठबंधन के सभी पार्टियों को उचित अवसर मिलेगा.

मांझी और पारस भी दे रहें हैं दवाब

एनडीए में सिर्फ मुकेश सहनी का मामला नहीं फंसा है बल्कि हम के सुप्रीमो और पूर्व सीएम जीतनराम मांझी और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने भी विधान परिषद की सीट के लिए दावा किया है,जिस पर जेडीयू ने अभी तक किसी तरह का सार्वजनिक रूप से आश्वासन नहीं दिया है.अगर वीआईपी की तरह मांझी औप पारस को भी बीजेपी जेडीयू कोई सीट नहीं देती है तो एनडीए में कुछ उथल-पुथल हो सकता है क्योकि मुकेश सहनी अपने बयानों में अपनी पार्टी के साथ ही साथ पूर्व सीएम जीतनराम मांझी का भी नाम ले रहें हैं.

बीजेपी-जेडीयू के भी अपने-अपने दावे

गौरतलब है कि विधान परिषद की सीट को लेकर बीजेपी जेडीयू के बीच भी मतभेद हैं।नीतीश कुमार की जेडीयू-50-50 फार्मूले के तहत 12-12 सीट लड़ने की बात कह रही है वहीं बेजीपी अपनी सभी सीटिंग 13 सीट पर लड़ने का दावा कर रही है और इसमें किसी तरह के फेरबदल की संभावना से इंकार कर रही है.इस मुद्दे को लेकर बीजेपी की तरफ से डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और जेडीयू की तरफ से शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के बीच बातचीत हुई है और दोनो ने सीट बंटवारे का फार्मूला जल्द ही सुलझा लेने का दावा किया है.


Copy