विजया दशमी आज : रांची समेत देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा यह त्योहार

Edited By:  |
Reported By:
vijya dashmi aaj vijya dashmi aaj

रांची:शारदीय नवरात्र का 10वां दिन यानि दशहरा आज है. झारखंड समेत पूरे देश में विजयदशमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. यह पर्व आश्विन मास के शुक्ल पक्ष दशमी तिथि को मनाया जाता है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान राम ने लंकापति रावण का वध कर माता सीता को लंका से लाये. इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष रावण,कुंभकरण और मेघनाध के पुतलों का दहन किया जाता है. विजयदशमी या 10वें दिन की जीत के रुप में भी जाना जाता है और यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.

राजधानी रांची में भी दशहरा काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज विजयदशमी के दिन मां दुर्गा का विसर्जन होगा. वहीं राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम होगा. आज शाम में मुख्यअतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यक्रम में शामिल होंगे. रावण की ऊंचाई 70 फीट, कुंभकरण की ऊंचाई 65 फीट और मेघनाथ की ऊंचाई 60 फीट रखी गई है. वहीं लंका का भी निर्माण किया गया है जिसका दहन आज मोराबादी मैदान में होना है. पंजाबी हिंदू बिरादरी के द्वारा 1948 से इसका आयोजन होता आ रहा है. यहां आतिशबाजी के साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आज होंगे.