विधानसभा में पत्रकारों से धक्का मुक्की : कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे पत्रकार , चीफ मार्शल ने मामले को शांत कराया

Edited By:  |
vidhansabha me media se dhakka mukki vidhansabha me media se dhakka mukki

बिहार विधानसभा के दूसरे सत्र के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी अभी से कुछ देर पहले विधानसभा पहुंच गई हैं। राबड़ी देवी इस दौरान अपने हाथों में पोस्टर लिए पहुंची थी। वहीँ पत्रकारों से बातचीत के दौरान ही विधानसभा के मार्शलों ने मौके पर मौजूद पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की करते हुए उन्हें वहां से खींच खींच कर हटाने का प्रयास किया।

इस दौरान पत्रकारों को धक्का भी दिया गया है जिससे नाराज पत्रकारों ने विधानसभा परिसर में ही धरने पर बैठ गए और धक्का मुक्की करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। वहीँ चीफ मार्शल ने सामने आ कर पूरे मामले को शांत कराया।

कुछ देर पहले ही विधानसभा परिसर में आरजेडी विधायक भाई बिरेंद्र और बीजेपी के विधायक संजय सरावगी आपस में भिड़ गए थे। बात इतनी बढ़ी की देखते ही देखते गाली गलौज भी शुरुर हो गई।


Copy