बैसाखी : बोकारो के गुरुद्वारा में आज बैसाखी और खालसा पंथ की स्थापना दिवस धूमधाम से मना, लोगों ने एक दूसरे को दी बधाई

Edited By:  |
Reported By:
vaishakhi vaishakhi

बोकारो: बैसाखी कृषि से जुडा हुआ एक त्योहार है. यह पर्वसिख समुदाय के द्वारा धूमधाम के साथ मनाया जाता है.यह त्योहार सिख नववर्ष के रूप में भी मनाया जाता है. सिख समुदाय में बैसाखी का त्योहार खालसा पंथ के स्थापना दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.

बोकारो के सेक्टर 2 स्थित गुरुद्वारे में आज बैसाखी और खालसा पंथ का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. सिख समुदाय के सभी लोग गुरुद्वारा पहुंचकर शब्द कीर्तन में भाग लेते हुए गुरु ग्रंथ साहिब में माथा टेका.आज गुरुद्वारा मेंउपस्थित सभी सिख समुदाय के लोगों ने इस दौरान एक दूसरे को बधाई भी दी.

इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्य सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि आज इस पर्व को खालसा पंथ की स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज के दिन सभी को आपसी भाईचारा और प्रेम का संदेश देने का काम किया जाता है. गुरु गोविंद सिंह ने सभी को यह संदेश दिया था कि कहीं भी अगर ह्यूमन राइट्स का वायलेशन होता है तो उसका पर्दाफाश करना और किसी से ना डरना और ना किसी को डराना.


Copy