शिवरात्रि से पहले मंदिर से उतारा गया : आज देवघर के बाबा मंदिर में पंचशूल की विशेष पूजा

Edited By:  |
Reported By:
Today special worship of Panchshul in Baba temple of Deoghar Today special worship of Panchshul in Baba temple of Deoghar

देवघर:- देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि से पहले सभी मंदिरों के पंचशूल को उतार कर उसकी साफ-सफाई करने और फिर दूसरे दिन विधिवत पंचशूल की पूजा-अर्चना के बाद पुन: मंदिरों पर स्थापित करने की परंपरा रही है।

इसी के तहत भगवान शिव और माता पार्वती के मंदिर का पंचशूल महाशिवरात्रि से दो दिन पूर्व उतारा गया।परंपरा के अनुसार दोनों ही पंचशूल का मिलन कराया गया।महाशिवरात्रि से ठीक पहले वर्ष में एक बार होने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान को देखने और पंचशूल को स्पर्श करने के लिए मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।मंदिर की सदिया पुरानी धार्मिक परंपरा के अनुसार कल इस पवित्र पंचशूल की विधिवत पूजा के बाद पुन: दोनो मंदिरों पर इसे चढ़ाया जायेगा।इस दौरान मंदिर में गठबंधन पूजा बंद रहेगी।


Copy