पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान की सियासत में एंट्री : इस सीट से TMC ने दिया टिकट, जानिए किस दिग्गज के खिलाफ ठोकेंगे ताल!

Edited By:  |
 TMC gives ticket to former cricketer Yusuf Pathan  TMC gives ticket to former cricketer Yusuf Pathan

NEWS DESK :आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी TMC यानी तृणमूल कांग्रेस ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में आज टीएमसी ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में कुल 42 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।

टीएमसी ने 42 प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान

बड़ी बात ये है कि ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने पूर्व क्रिकेटर और केकेआर के धांसू बल्लेबाज रहे युसूफ पठान पर भरोसा जताया है और उन्हें कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ मैदान में उतारा है। वे बहरामपुर से चुनावी अखाड़े में ताल ठोकते नज़र आएंगे।

वहीं, टीएमसी ने कूचबिहार लोकसभा सीट से जगदीश चंद्र बसुनिया को उम्मीदवार बनाया है। उम्मीदवारों के ऐलान के वक्त लोगों की निगाहें बशीरहाट लोकसभा सीट पर थीं क्योंकि जिस संदेशखाली इलाके में हंगामा मचा हुआ था, वो इलाका इसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इस सीट पर एक्ट्रेस नुसरत जहां सांसद थीं। टीएमसी ने उनका टिकट काटकर हाजी नुरुल इस्लाम को प्रत्याशी बनाया है।

यहां देखिए TMC की पूरी लिस्ट:

1. कूच बिहार (एससी) : जगदीश चंद्र बसुनिया

2- अलीपुरद्वार (एसटी) : प्रकाश चिक बड़ाईक

3- जलपाईगुड़ी (एससी) : निर्मल चौधरी रॉय

4- दार्जिलिंग : गोपाल लामा

5- रायगंज : कृष्णा कल्याणी

6- बालुरघाट : बिप्लब मित्रा

7- मालदा उत्तर : प्रसून बनर्जी

8- मालदा दक्षिण : शाहनवाज अली रैहान

9- जंगीपुर : खलीलुर्रहमान

10- बरहामपुर : युसूफ पठान

11- मुर्शिदाबाद : अबू ताहेर खान

12- कृष्णानगर : महुआ मोइत्रा

13- रानाघाट (एससी) : मुकुट मणि अधिकारी

14- बोंगांव : विश्वजीत दास

15- बैरकपुर : पार्थ भौमिक

16- दमदम : प्रोफेसर सौगत रॉय

17- बारासात : काकोली घोष दस्तीदार

18- बशीरहाट : नूरुल इस्लाम

19- जॉयनगर (एससी) : प्रतिमा मंडल

20- मथुरापुर (एससी) : बापी हलदर

21- डायमंड हार्बर : अभिषेक बनर्जी

22- जादवपुर : सायोनी घोष

23- कोलकाता दक्षिण : माला रॉय

24- कोलकाता उत्तर : सुदीप बंधोपाध्याय

25- हावड़ा : प्रसून बनर्जी

26- उलूबेरिया : सजदा अहमद

27- सेरामपुर : कल्याण बनर्जी

28- हुगली : रचना बनर्जी

29- आरामबाग (एससी) : मिताली बाग

30- तमलुक : देबांगशु भट्टाचार्य

31- कंठी : उत्तम बारिक

32- घाटल : दीपक अधिकारी (देव)

33- झारग्राम (एसटी) : कालीपाड़ा सोरेन

34- मेदिनीपुर : जून मालिया

35- पुरुलिया : शांतिराम महतो

36- बांकुरा : अरूप चक्रवर्ती

37- बिष्णुपुर (एससी) : सुजाता मंडल

38- बर्धमान पुरबा (एससी) : डॉ. शर्मिला सरकार

39- बर्धमान दुर्गापुर : कीर्ति आजाद

40- आसनसोल : शत्रुघ्न सिन्हा

41- बोलपुर (एससी) : असित कुमार मल

42- बीरभूम : शताब्दी रॉयट


Copy