शपथ ग्रहण कार्यक्रम : सभी स्कूलों में आज रहेगी छुट्ठी, डीईजी का आदेश
रांची : राज्य में I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार बनने के बाद लोगों में खुसी की लहर है. ऐसे में आज सभी स्कूलों को बंद किया गया है. बता दें की आज हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा. समारोह बढ़ती भीड़ को देखते हुए रांची के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) ने शहर के सभी सरकारी व निजी स्कूलों को गुरुवार को बंद रखने का आदेश दिया है. इस संबंध में डीईओ ने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पत्र लिखा है. पत्र में कहा है कि हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण सरकार में एक लाख से अधिक लोगों के भाग लेने की संभावना है. इससे शहर की सड़कों पर वाहनों का दबाव अधिक रहेगा. अधिक भीड़ के कारण स्कूल बसें जाम में फंस सकती हैं, जिससे बच्चों को परेशानी हो सकती है. इसे देखते हुए बच्चों के हित में शहर के सभी स्कूलों को बंद किया गया है.