WEATHER UPDATE : बंगाल की खाड़ी में उठ रहा तूफ़ान, आने वाले पांच दिनों में बढ़ेगी ठंड
Edited By:
|
Updated :28 Nov, 2024, 07:52 AM(IST)
रांची : राज्य में ठिठुरन वाली ठंड ने दस्तक दे दी है. दिन-प्रतिदिन ठिठुरन बढ़ती जा रही है. पारा हर दिन गिर रहा है. दिन में तेज धूप होने से लोगो को थोड़ी राहत महसूस होती हैं. मौसम विभाग से मिली जानकरी के अनुसार ठंड का सितम अब झारखंड में बढ़ने वाला है. बंगाल की खाड़ी में तूफ़ान उठ रहा है, जिसके कारण दो से तीन दिसंबर के बाद राज्य में ठंड और बढ़ेगी. बता दें की पिछले 24 घंटे के अनुसार राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री, न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. विभाग के अनुसार बुधवार को सब से कम न्यूनतम तापमान गढ़वा में 10.9 डिग्री, सबसे अधिक अधिकतम तापमान डाल्टेनगंज का 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.