Bihar : केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र ने जहानाबाद में चलाया एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

Edited By:  |
 Central Integrated Pest Management Center conducted one day training program in Jehanabad  Central Integrated Pest Management Center conducted one day training program in Jehanabad

PATNA :भारत सरकार के अधीन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र, पटना द्वारा बुधवार (27.11.2024) को जहानाबाद में बीजो उपचार, एनपीएसएस एप और कीटनाशक के विवेकपूर्ण उपयोग पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सर्वसिद्धांत कृषि चारा उत्पादक कंपनी (एफपीओ) से जुड़े किसानों का गुलजार बाग गांव, ब्लॉक घोसी जिला जहानाबाद में बीजो उपचार, एनपीएसएस एप और कीटनाशक के विवेकपूर्ण उपयोग पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

प्रशिक्षण में 53 महिला और एक पुरुष शामिल हुए। इस कार्यक्रम में राम लखन ठाकुर, सहायक निदेशक (मृदा संरक्षण) इंदु सिन्हा, सहायक निदेशक (फार्म) बिहार कृषि विभाग के अधिकारी भी उपस्थिति थे।

(पटना से नीलकमल की रिपोर्ट)