पुस्तक मेले का आकर्षण होगा 'बच्चे जैसे कथा कहानी' : कहानी लिखने की विधा बताएंगे डॉ. कुमार विमलेंदु, चुनिंदा कहानियां होंगी प्रकाशित

Edited By:  |
The attraction of the book fair will be childrens stories The attraction of the book fair will be childrens stories

PATNA :“बच्चे जैसे कथा कहानी” इस बार के पुस्तक मेले का प्रमुख आकर्षण है। देश के चर्चित किस्सागो डॉक्टर कुमार विमलेंदु सिंह, पद्मश्री उषा किरण खान की कहानी “श्रीमन्नारायण नारायण” से इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।

कथाओं के नाटकीय पाठ से बच्चों में इस विधा के प्रति रूचि भी पैदा होगी और उनका मनोरंजन भी होगा। इसमें बहुत से विभिन्न स्कूलों और शिक्षण संस्थानों के बच्चे भाग लेंगे। विमलेन्दु, बच्चों को कहानी लिखने की विधा के बारे में विस्तार पूर्वक बताएंगे और बच्चे कहानी लिखेंगे।

कुछ चुनी हुई कहानियों को प्रकाशित भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम को यूनिसेफ इंडिया के सहयोग से किया जा रहा है।