धनबाद : अवैध उत्खनन के दौरान धंसी जमीन
निरसा:-अवैध उत्खनन के कारण निरसा थाना क्षेत्र के देबियाना नीचे बाउरी टोला में शनिवार शाम करीब चार बजे तीन सौ मीटर के दायरे में पांच फीट गहरा भूधंसान हुआ।भूधंसान से पांच घरों में दरारें पड़ गई।दिलीप बाउरी के घर की चहारदीवारी गिर गई।घटना अवैध उत्खनन के दौरान की बताई जाती है,जिसमें चार लोग घायल हुए हैं।उसके अन्य साथी घायल को निकाल कर गोपनीय स्थान पर इलाज हेतु ले गए। इतनी बड़ी घटना के बाद सम्पर्क करने पर सीएचबी ग्रुप के अभिकर्ता उमेश चौधरी ने घटना पर अनभिज्ञता जाहिर की है,बाद में उन्होंने फोन ही उठाना बन्द कर दिया ।
प्राप्त समाचार के अनुसार आज शनिवार को शाम निरसा थाना क्षेत्र के देबियाना नीचे बाउरी टोला में अवैध उत्खनन के दौरान भारी आवाज के साथ तीन सौ मीटर के दायरे में भूधसान की घटना घटी जिसमे पांच फीट गड्ढा हो गया । कोका बाउरी,बिनोद बाउरी,काबुल बाउरी,दिलीप बाउरी,व माया बाउरी व सतीश बाउरी के मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया,दिलीप बाउरी के मकान का बाउंड्रीवाल पूरी तरह धरासायी हो गया ।
सूत्र के अनुसार जिस समय भूधसान की घटना घटी उस समय अवैध उत्खनन का कार्य चल रहा था,चार के घायल होने की बात सामने आई है जिसे उसके साथी घायलों को निकाल कर गोपनीय स्थान पर इलाज हेतु ले भागे ।