BPSC चेयरमैन से मिला छात्रों का प्रतिनिधिमंडल : कर दी ये दो बड़ी मांग, छात्र नेता दिलीप की रिहाई की डिमांड कर खान सर पर लगाया ये बड़ा आरोप
PATNA :बीपीएससी 70वीं परीक्षा को लेकर हुए आंदोलन पर सियासत तेज हो गई है। अब छात्र नेता दिलीप को जेल भेजने के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। रविवार को BPSC दफ्तर में छात्रों का एक डेलिगेशन आयोग के अध्यक्ष से मिलने पहुंचा। इस दौरान छात्र नेता सौरभ ने कहा कि हमारी दो मांगें अभी भी अधूरी हैं। करीब 70 हजार परीक्षार्थी फॉर्म नहीं भर सके हैं। सर्वर डाउन होने के कारण उन्हें दिक्कतें हुई इसलिए हम फॉर्म भरने के लिए समय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
प्रतिनिधिमंडल को मिला आश्वासन
वहीं, BPSC चेयरमैन से मिलने के बाद प्रतिनिधिमंडल को तारीख़ बढ़ाने को लेकर आश्वासन मिला है कि इस पर विचार किया जाएगा। गौरतलब है कि बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के कहने पर ही प्रतिनिधिमंडल आज BPSC दफ्तर पहुंचा।
इसके अलावा शुक्रवार को आयोग के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान कई परीक्षार्थी चोटिल हुए हैं। ऐसे में परीक्षा की तिथि 25 दिन और आगे बढ़ाने की मांग हमने की है। सौरभ ने छात्र नेता दिलीप की अविलंब रिहाई की मांग करते हुए कहा कि वह छात्रों की लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन कुछ शिक्षकों ने राजनीतिक साजिश के तहत प्रदर्शन का तमाशा किया। पुलिस ने उन्हें डिटेन तक नहीं किया था लेकिन उन्होंने अपनी गिरफ्तारी की भ्रामक खबरें फैलाई। इसके पीछे बड़ी सियासी चाल है।
सौरभ ने खान सर और गुरु रहमान पर निशाना साधते हुए कहा कि छात्रों की आवाज छात्र नेता दिलीप उठाते हैं। उनकी राजनीति को समाप्त करने के लिए खान सर और गुरु रहमान ने साजिश रची है।