Bihar : हनुमान जयंती पर महावीर मंदिर में विशेष आयोजन, होगा हनुमत पूजन और जन्म आरती, सवा मन नैवेद्यम का लगेगा भोग

Edited By:  |
Reported By:
 Special event in Mahavir temple on Hanuman Jayanti  Special event in Mahavir temple on Hanuman Jayanti

PATNA : हनुमान जी के दो विग्रहों वाले पटना के प्रसिद्ध महावीर मन्दिर में हनुमान जयंती का आयोजन बुधवार को होगा। महावीर मन्दिर में कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को दीपावली के ठीक एक दिन पूर्व हनुमान जयंती मनायी जाती है। बुधवार को इस अवसर पर सुबह 10.30 बजे से मुख्य पूजा प्रारंभ होगी। महावीर मन्दिर प्रांगण में स्थित मुख्य ध्वज स्थल पर पूजन कार्यक्रम होगा। ठीक दोपहर 12 बजे अंजना नंदन हनुमान जी की जन्म आरती होगी।

इस अवसर पर हनुमान जी को सवा मन नैवेद्यम का विशेष भोग लगेगा। हलवा और रोट का भोग भी लगेगा। हनुमान जयंती के पावन अवसर पर महावीर मन्दिर के ध्वज बदले जाएंगे। महावीर मन्दिर में 22 अक्टूबर से चल रहे 9 दिवसीय नवाह पाठ का समापन भी हनुमान जयंती पर होगा। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि जगद्गुरु रामानंदाचार्य ने 'वैष्णव मताब्ज भास्कर' में कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को हनुमान जी के जन्म का स्पष्ट उल्लेख किया है। वैष्णव मताब्ज भास्कर में वर्णित है - 'स्वात्यां कुजे शैवतिथौ तु कार्तिके कृष्णेऽञ्जनागर्भत एव मेषके। श्रीमान् कपीट् प्रादुरभूत् परन्तपो व्रतादिना तत्र तदुत्सवं चरेत्।।

इस श्लोक का अर्थ है : कपियों में श्रेष्ठ हनुमानजी का जन्म अंजना के गर्भ से कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष के 14 वें दिन हुआ था. उनके जन्म दिन के अवसर पर व्रत, उत्सव आदि करना चाहिए। जगद्गुरु रामानन्दाचार्य के द्वारा समर्थित होने के कारण उत्तर भारत के अधिकांश मन्दिरों में प्राचीन काल से कार्तिक मास की चतुर्दशी तिथि को हनुमान जयंती मनाने की परंपरा रही है।

नैवेद्यम अब एक किलो के स्पेशल पैक में भी उपलब्ध

महावीर मन्दिर का मुख्य प्रसाद नैवेद्यम अब एक किलो के स्पेशल पैक में भी उपलब्ध है। मंगलवार को धनतेरस के शुभ अवसर पर इस विशेष पैक की शुरुआत की गयी। महावीर मन्दिर के काउंटर पर एक किलो के सामान्य पैक के साथ-साथ विशेष पैक भी उपलब्ध है। एक किलो का यह विशेष पैक 350 रुपये में उपलब्ध है। इसमें 50 ग्राम वजन के 20 लड्डू हैं। जबकि एक किलो के सामान्य पैक में 100 ग्राम के 10 लड्डू होते हैं। एक किलो का सामान्य पैक 330 रुपये में उपलब्ध है।

महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि एक किलो नैवेद्यम दोनों पैकेट में भक्तों को सुलभ रहेगा। विशेष पैक के लिए सिर्फ डिब्बे की 20 रुपये की लागत जोड़कर ली जा रही है। मंगलवार को स्पेशल पैक वाला नैवेद्य भक्तों के आकर्षण का केन्द्र रहा। पहले दिन 300 से ज्यादा स्पेशल पैक नैवेद्यम भक्तों ने लिया। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि प्लास्टिक का खास तौर पर डिजाइन किया गया डब्बा गुजरात से विशेष ऑर्डर देकर मंगवाया गया है।