Bihar : सारण के सोनपुर क्षेत्र में तेंदुए का आतंक!, अनेक मवेशी हुए शिकार, इलाके में दहशत

Edited By:  |
SONPUR ME TENDUA KA AATANK SONPUR ME TENDUA KA AATANK

SARAN :सारण के सोनपुर थाना क्षेत्र के गोविंद चक घेघटा गांव में तेंदुए के हमले से हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार बीती देर रात तेंदुआ गांव में घुस आया और एक नीलगाय, एक गाय का बछड़ा और सात बकरियों को लहूलुहान कर मार डाला. मारे गए पशुओं में से पांच बकरियों के सिर उनके धड़ से अलग पाए गए, जबकि कुछ का सिर गायब था.

घटना के बाद से ग्रामीणों ने अपने स्तर से तेंदुए की तलाश शुरू की लेकिन सफलता नहीं मिली. हालांकि, घटनास्थल पर मिले पंजों के निशान और खून के धब्बों से तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि हो रही है. सूचना मिलते ही सोनपुर एसडीओ आशीष कुमार एवं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन अब तक तेंदुए का कोई सुराग नहीं मिला है.

एसडीओ ने बताया कि ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है और तेंदुए को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है. तेंदुए के हमले में घेघटा गांव के राजेश्वर राय को सबसे अधिक नुकसान हुआ है. उनकी पांच बकरियां और एक गाय का बछड़ा तेंदुए का शिकार बन गया है. वन विभाग ने मृत पशुओं की मेडिकल जांच कराई है.

इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीण ग्रामीण अब रात के समय घरों से बाहर निकलने से सहमने लगे हैं. वहीं, अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें. प्रशासन ने वन विभाग के साथ मिलकर तेंदुए की तलाश और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया है.

तेंदुए की इस घटना ने क्षेत्र में वन्यजीवों की बढ़ती गतिविधियों पर चिंता बढ़ा दी है. दिघवारा वन क्षेत्र की पदाधिकारी सुषमा कुमारी ने पूछे जाने पर बताया कि फॉरेस्ट विभाग की टीम गोविंद तक पहुंचकर एक नीलगाय के बच्चे को लेकर पोस्टमॉर्टम करायी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि उक्त बच्चा तेंदुआ का शिकार हुआ कि अन्य कोई जंगली जानवर का शिकार हुआ है.

(छपरा से मुकुंद कुमार सिंह की रिपोर्ट)