श्रम,नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से कार्यशाला : मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने चैंबर के सदस्यों के साथ की बैठक

Edited By:  |
Reported By:
shram,niyojan avam prashikshan vibhag ki or se karyashala shram,niyojan avam prashikshan vibhag ki or se karyashala

रांची : राजधानी रांची में श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तथा उद्योग विभाग की ओर से कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला में झारखंड के श्रम एवं उद्योग मंत्री सत्यानंद भोक्ता शामिल हुए. झारखंड चैंबर के सदस्य भी कार्यशाला में उपस्थित रहे.

कार्यक्रम में श्रमिकों के कार्य करने के दौरान आने वाले विसंगतियों के विषय पर चर्चा की गई एवं इन विसंगतियों का निदान किस प्रकार हो इस पर चर्चा की गयी. झारखंड सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए जो उद्देश्य और लक्ष्य है उसकी प्राप्ति धरातल पर किस प्रकार से मिले इस पर भी गहन मंथन किया गया.

गौरतलब है कि झारखंड सरकार श्रम, रोजगार और प्रशिक्षण विभाग के माध्यम से विभिन्न श्रम कानूनों को प्रभावी ढ़ंग से लागू करने और प्रशिक्षित जनशक्ति तैयार करने के लिए तेजी से बदलते आर्थिक परिदृश्य में संगठित और असंगठित क्षेत्रों में अपने श्रम बल के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है.


Copy