श्रद्धांजलि : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
जमशेदपुर:शहर में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई. इस मौके पर कदमा स्थित सुभाष पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके द्वारा दिए गए बलिदान को याद किया.
इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजादी की लड़ाई में युवाओं के अंदर जोश भरा था. देश उनके द्वारा किये गये कार्यों को नहीं भुलेगा.
स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने सुभाष पार्क में म्यूजियम बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि इस पार्क में एक म्यूजियम बनाया जाएगा जिसमें सुभाष चंद्र बोस की जीवनी, महात्मा गांधी की जीवनी ,जमशेदजी नरवानजी टाटा साहब की जीवनी, निर्मल महतो की जीवनी सहित अन्य महापुरुषों की जीवनी की पुस्तक यहां पर उपलब्ध होगी. ताकि युवा उनके जीवनी को पढ़ कर अच्छी प्रेरणा ले सकें.