Bihar : 13 नवनियुक्त प्राचार्यों (नर्सिंग) को स्वास्थ्य मंत्री ने दिया नियुक्ति-पत्र, बाल विवाह के खिलाफ भी पदाधिकारियों को दिलायी शपथ

Edited By:  |
 Health Minister gave appointment letters to 13 newly appointed Principals Nursing  Health Minister gave appointment letters to 13 newly appointed Principals Nursing

PATNA : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने स्वास्थ्य विभाग सभागार में बिहार उपचर्या शिक्षण संवर्ग के 13 नव नियुक्त प्राचार्यों (नर्सिंग) को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया। नव नियुक्त प्राचार्य (नर्सिंग) में 9 महिला अभ्यर्थी और 4 पुरुष अभ्यर्थी शामिल थे। इन प्राचार्यों की नियुक्ति बिहार तकनीकी सेवा आयोग, पटना द्वारा विज्ञापन संख्या 08/2022 के तहत की गई है।

इस अवसर पर मंगल पाण्डेय ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार सुधार और नियुक्तियों का कार्य तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित 13 अभ्यर्थियों को परिक्ष्यमान प्राचार्य के रूप में नियुक्त किया गया है, जो प्रदेश में नर्सिंग शिक्षा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य करेंगे।

बिहार सरकार का उद्देश्य राज्य में नर्सिंग शिक्षा को सुदृढ़ और व्यापक बनाना है। नर्सिंग प्राचार्यों की यह नियुक्ति इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। नव नियुक्त प्राचार्य नर्सिंग संस्थानों में छात्रों को आधुनिक तकनीकों और कुशल प्रशिक्षण के माध्यम से तैयार करेंगे। इसके साथ ही वे नर्सिंग छात्रों की सामाजिक और व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करने में भी अहम भूमिका निभाएंगे।

मंगल पाण्डेय ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई और कानून का उल्लंघन है, जो बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास में बाधा है तथा उनके सपनों को साकार होने से रोकता है।

इस कार्यक्रम में संजय सिंह, सचिव, स्वास्थ्य विभाग, शशांक शेखर सिन्हा, सीईओ, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति, डॉ. मनोज कुमार चौधरी, निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य विभाग, अमिताभ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

(पटना से नीलकमल की रिपोर्ट)