शिवगंगा में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी : कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में लोगों ने स्नान के बाद की बाबा भोलेनाथ की पूजा

Edited By:  |
Reported By:
shivganga mai shradhaluon ne lagayi aastha ki dubki shivganga mai shradhaluon ne lagayi aastha ki dubki

देवघर : विश्व प्रसिद्ध बाबा वैद्यनाथ धाम मंदिर में आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही है. बाबा की पूजा से पहले शिवगंगा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान करते हुए देखे गए. इसी के साथ ही लंबी कतारों में लग कर श्रद्धालु पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग की पूजा-अर्चना और जलाभिषेक कर रहे हैं.


आज कार्तिक पूर्णिमा एवं सोमवार को लेकर श्रद्धालु बाबा मंदिर में कई तरह के अनुष्ठान भी करते देखे गए. आज की पवित्र तिथि पर गंगा जल से द्वादश ज्योतिर्लिंग के जलाभिषेक का खास महत्व है. ऐसी मान्यता है कि आज के दिन गंगा स्नान कर बाबा का जलाभिषेक करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. यही वजह है कि आज बड़ी तादाद में श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करने देवघर पहुंचे हैं.



Copy