'2004 जैसा होने वाला है बीजेपी का हश्र' : शॉटगन का तीखा प्रहार, कहा : इंडिया शाइनिंग की तरह इसबार भी उड़ेंगे तोते

Edited By:  |
Reported By:
 Shatrughan Sinha's sharp attack on BJP  Shatrughan Sinha's sharp attack on BJP

PATNA : बिहारी बाबू यानी शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा ने एकबार फिर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार किया है और कहा कि इसबार लोकसभा चुनाव में साल 2004 वाली स्थिति रिपीट होने जा रही है। उन्होंने बीजेपी के 400 पार वाले नारे पर जोरदार पलटवार किया है।

पटना पहुंचे TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा है कि बीजेपी की हालत इसबार 2004 लोकसभा इलेक्शन वाली होने जा रही है। इंडिया शाइनिंग वाला हश्र इसबार फिर से होकर रहेगा। शॉटगन ने कहा कि बीजेपी हर बार कहती थी कि दो-तिहाई बहुमत हासिल करेंगे लेकिन देखिए बिहार में क्या हुआ। यहां तोते उड़ गये।

इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव का जिक्र किया और कहा कि यहां भी बीजेपी दो-तिहाई बहुमत हासिल करने की बात दोहराती थी लेकिन मात्र दो ही विधायक जीत हासिल कर सके। वहीं, पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी 200 पार का नारा देती थी लेकिन आखिरकार ममता दीदी के सामने घुटने टेक दिए लिहाजा इसबार फिर 400 पार का नारा देने वाली बीजेपी का हश्र बुरा होने वाला है।

उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि इसबार विपक्षी दलों की जबरदस्त तैयारी है क्योंकि विरोधी दलों को जनता का भरपूर साथ और आशीर्वाद मिल रहा है। शत्रुघ्न सिन्हा ने ममता बनर्जी की जमकर तारीफ की और कहा कि आज वे देश की सबसे शक्तिशाली, सबसे प्रभावशाली मुख्यमंत्री लेडी लीडर हैं।

वहीं, सीएम नीतीश कुमार पर पूछे गये सवाल पर बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा - खामोश और वे मुस्कुराते हुए आगे निकल गये।


Copy