शरद यादव का अस्थि कलश पहुंचा पटना : तेजस्वी यादव ने दी श्रद्धांजलि, मधेपुरा में 6 को प्रार्थना सभा

Edited By:  |
sharad yadav ka asthi kalash pahucha patna sharad yadav ka asthi kalash pahucha patna

पटना : समाजवादी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का अस्थि कलश शनिवार को पटना पहुंच गया है। शरद यादव की बेटी सुभाषिणी और बेटे शांतनु अस्थि कलश लेकर पटना पहुंचे हैं। इस मौके पर पटना एयरपोर्ट पर मंत्री आलोक मेहता, श्याम रजक और जयप्रकाश नारायण यादव सहित राजद के कई बड़े नेता मौजूद रहे।

शरद यादव के अस्थि कलश को पटना स्थित आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में रखा गया है। यहां बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव और पार्टी के अन्य कई नेता और कार्यकर्ता ने शरद यादव को श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद अस्थि कलश को मधेपुरा के लिए भेजा जाएगा जहां 6 फरवरी को बीपी मंडल स्टेडियम में इसे लेकर एक खास प्रार्थना सभा का आयोजन किया जायेगा। प्रार्थना सभा को डिप्टी CM तेजस्वी यादव सम्बोधित करेंगे।

बता दें कि शरद यादव ने 12 जनवरी को गुरुग्राम के एक हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली थी। उन्होंने 75 वर्ष की आयु में देह त्याग किया। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को विमान से दिल्ली से मध्यप्रदेश ले जाया गया। शरद यादव का अंतिम संस्कार उनके मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित पैतृक गांव आंखमऊ में किया गया।


Copy