नाव हादसा : शादी समारोह में आए रिश्तेदार तरबूज खाने जा रहे थे खेत..गंडक नदी पार करने के दौरान उनकी नैया ही डूब गई.

Edited By:  |
shadi samaroh me aaye rishtedaro ka boat gandak me duba shadi samaroh me aaye rishtedaro ka boat gandak me duba

छपरा-बड़ी खबर बिहार के सारण जिले से हैं जहां शादी समारोह में शामिल होने आए कुछ लोग गंडक नदी पार कर तरबूज तो़ड़ने चले गए,पर उनकी नाव बीच मझदाऱ में डूब गई..नाव पर सवार कई लोग किसी तरह बाहर निक पाए पर पिता-पुत्र समेत तीन डूब गए..जिसके बाद पूरे इलाके मे हड़कंप मच गया.

यह नाव हादसा सारण जिला के मकेर थाना क्षेत्र के लगुनिया गंडक घाट के पास हुआ।स्थानीय लोगों ने बताया कि लगुनिया निवासी भरत राय के बेटे की शादी बीत रात हुई है।इस शादी समारोह से वापस आने के बाद भरत राय के कुछ रिश्तेदार गंडक नदी पार कर तरबूज तोड़ने खाने चले गए।इस दौरान येलोग डेंगी नाव पर सवार होकर नदी पार करने लगे तो उनकी डेंगी बीच मझधार में जाकर डूब गई.

डेंगी डूबने के बाद अफरा-तफरी मच गई..कई यात्री किसी तरह बाहर निकल पाए पर तीन यात्री अभी भी लापता हैं.लापता होने वाले में लगुनिया निवासी विजय राय,एवं विजय के बेटे रितिक कुमार और मढ़ौरा के संजय कुमार हैं.स्थानीय गोताखोर लापता की तलाश कर रहैं हैं,वहीं स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को NDRF और SDRF की टीम को बुलाने की मांग की है.


Copy