BIG NEWS : दिल्ली से दरभंगा के बीच इंडिगो की दैनिक उड़ान का संजय कुमार झा ने किया शुभारंभ, पहले यात्री को सौंपा बोर्डिंग पास

Edited By:  |
Sanjay Kumar Jha inaugurates Indigo daily flight between Delhi and Darbhanga Sanjay Kumar Jha inaugurates Indigo daily flight between Delhi and Darbhanga

PATNA : नई दिल्ली से दरभंगा के लिए इंडिगो एयरलाइंस की दैनिक उड़ान का गुरुवार को नई दिल्ली एयरपोर्ट पर आयोजित विशेष समारोह में जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद तथा परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति संबंधी स्थाई संसदीय समिति के अध्यक्ष संजय कुमार झा ने शुभारंभ किया।

उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित किया, केक काटा और पहली उड़ान को झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने नई दिल्ली से दरभंगा के लिए इंडिगो के पहले यात्री को बोर्डिंग पास भी सौंपा। संजय कुमार झा ने नई दिल्ली से दरभंगा के बीच इंडिगो की दैनिक उड़ान को दरभंगा एयरपोर्ट के विकास की राह में एक और मील का पत्थर बताते हुए कहा कि इससे दरभंगा एयरपोर्ट से आवागमन के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ेगा।

इस मौके पर इंडिगो के स्पेशल डायरेक्टर आरके सिंह सहित कई पदाधिकारी और विमान के चालक दल के सदस्य मौजूद थे। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए संजय कुमार झा ने कहा, दिल्ली से दरभंगा के लिए इंडिगो की उड़ान का शुभारंभ करते हुए मुझे खुशी है। उड़ान स्कीम में बहुत से एयरपोर्ट शुरू हुए लेकिन समय के साथ उनमें से कुछ बंद भी हो गये। दरभंगा एयरपोर्ट उड़ान स्कीम का संभवत: सबसे सफल एयरपोर्ट है। दरभंगा एयरपोर्ट से पूरे उत्तर बिहार के साथ-साथ नेपाल के तराई क्षेत्र तक के लोगों को हवाई संपर्कता मिली है।

दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए पहले एक अन्य कंपनी की जो उड़ानें थीं, वे अक्सर लेट या रद हो जाती थीं। इससे दरभंगा एयरपोर्ट पर लोगों का भरोसा कम हो रहा था। मुझे कुछ लोग ऐसे मिले, जिन्होंने कहा कि अब वे पटना से सफर करने को प्राथमिकता दे रहे हैं। तब मैंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मिल कर पूरी स्थिति की जानकारी दी और इंडिगो की उड़ान शुरू कराने का अनुरोध किया। फिर इंडिगो के स्पेशल डायरेक्टर आरके सिंह जी से मेरी मुलाकात हुई।

उन्होंने बताया कि इंडिगो के पास जहाज की कमी है, फिर भी वे दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई और दिल्ली के लिए उड़ान शुरू करेंगे। इंडिगो ने पहले दरभंगा से मुंबई के बीच सप्ताह में चार दिन उड़ान शुरू की। मैं अनुरोध करूंगा कि इंडिगो मुंबई की उड़ान को प्रतिदिन कर दे। और आज से दिल्ली से दरभंगा के बीच इंडिगो की दैनिक उड़ान शुरू हो गई है। मुझे विश्वास है, दिल्ली से दरभंगा के बीच टिकट की डिमांड किसी भी अन्य सेक्टर से कम नहीं, बल्कि ज्यादा ही रहेगी और इंडिगो के अधिकारियों को भविष्य में दरभंगा से दिल्ली के बीच एक और उड़ान शुरू करने की जरूरत महसूस होगी।

JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि अब दरभंगा एयरपोर्ट से हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और दिल्ली के लिए इंडिगो की सीधी उड़ान शुरू हो गई है। मिथिला और उत्तर बिहार के बहुत से युवा बेंगलुरू में आईटी सेक्टर में कार्यरत हैं, जिनके लिए दरभंगा से आना-जाना सुगम होगा। इसी तरह पूर्वोत्तर भारत में भी मिथिला के बहुत से लोग हैं। इसलिए इंडिगो को दरभंगा से बेंगलुरू और गुवाहाटी के लिए भी उड़ान सेवा शुरू करने के बारे में सोचना चाहिए और इसके लिए सर्वे कराना चाहिए। दरभंगा से इंडिगो की और उड़ानें शुरू होंगी, तब दरभंगा एयरपोर्ट से आवागमन के प्रति लोगों का भरोसा और भी मजबूत होगा।

संजय कुमार झा ने कहा कि इस अवसर पर मैं अपनी ओर से और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से भी इंडिगो की पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं कि आपने मुंबई के बाद दिल्ली से भी दरभंगा के लिए सीधी उड़ान शुरू की है। साथ ही कामना करता हूं कि आनेवाले दिनों में आपकी और भी उड़ानें दरभंगा से शुरू हो।

संजय कुमार झा ने कहा कि इस अवसर पर मैं आभार प्रकट करना चाहता हूं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भी, जिन्होंने उड़ान जैसी दूरगामी योजना की शुरुआत की। उड़ान योजना ने देश के छोटे शहरों को हवाई सेवा से जोड़ कर दूर-दराज के क्षेत्रों के विकास को नई रफ्तार दी है। आज छोटे शहरों के ऐसे लोग भी हवाई सेवा का लाभ आसानी से उठा रहे हैं, जो पहले चाह कर भी हवाई सफर नहीं कर पाते थे। उड़ान योजना के तहत शुरू हुए दरभंगा एयरपोर्ट ने निरंतर सफलता के नये शिखर को छुआ है।

इस मौके पर इंडिगो के स्पेशल डायरेक्टर आरके सिंह ने संजय कुमार झा को अपना परम मित्र बताते हुए कहा कि देश की राजधानी दिल्ली और बिहार की सांस्कृतिक राजधानी दरभंगा के बीच उड़ान कनेक्टिविटी की घोषणा करते हुए मुझे खुशी है। यह नया मार्ग न केवल क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ाएगा, बल्कि दोनों शहरों के बीच व्यापार और पर्यटन भी बढ़ाएगा। यह नया रूट प्रतिदिन संचालित होगा और इससे लीची और मखाना के उत्पादकों को देश और विदेश में निर्यात का अवसर मिलेगा।

(नीलकमल की रिपोर्ट)