BIG NEWS : पटना के आराध्या परीक्षा केंद्र पर RRB की प्रथम पाली की परीक्षा फिर होगी, जल्द होगी नई तारीख़ की घोषणा

Edited By:  |
 RRB first shift examination will be held again at Aaradhya examination center in Patna.  RRB first shift examination will be held again at Aaradhya examination center in Patna.

HAJIPUR : सभी रेल भर्ती बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर CEN-03/2024 के अंतर्गत JE/DMS/CMA की नियुक्ति हेतु ऑनलाइन परीक्षा दिनांक 16.12.2024 से 18.12.2024 तक आयोजित की जा रही है।

आज दिनांक 16.12.2024 को तकनीकी कारणवश देशभर के सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली की परीक्षा 09.00 बजे के बदले 10.15 बजे शुरू हुई, इनमें पटना के 29 परीक्षा केंद्र भी शामिल हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा बिना किसी अवरोध के शांतिपूर्ण ढंग से जारी है लेकिन पटना के केंद्र संख्या 40111 आराध्या परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा में विलंब के कारण शामिल होने से इंकार किया गया।

ऐसी स्थिति में केंद्र संख्या 40111 आराध्या परीक्षा केंद्र की प्रथम पाली की परीक्षा को पुनः निर्धारित किया गया है, जिसे एक सप्ताह के भीतर पुनः ले लिया जाएगा।

(पटना से राजीव रंजन की रिपोर्ट)