रांची में राष्ट्रीय पुस्तक मेला का आयोजन : 17 जनवरी से शुरु हो रहे पुस्तक मेला में छात्र-छात्राओं का प्रवेश रहेगा नि:शुल्क
Edited By:
|
Updated :14 Jan, 2025, 06:05 PM(IST)
रांची : झारखंड के रांची जिला स्कूल मैदान में 10 दिवसीय राष्ट्रीय पुस्तक मेला का आयोजन किया जाएगा. यह मेला 17 जनवरी से 26 जनवरी तक चलेगी. यह मेला किताब प्रेमियों के लिए आयोजित किया जा रहा है.
पुस्तक मेला का उद्देश्य सोशल मीडिया के दौर में पुस्तक से दूर भाग रहे युवाओं के लिए मेला का खास आयोजन है. मेला में झारखंड के स्थानीय भाषा में पुस्तक उपलब्ध रहेंगे. वहीं इस मेला में कई स्लॉट में पुस्तक उपलब्ध रहेगी. इस मेला में छात्र और छात्राओं के लिए प्रवेश बिल्कुल नि:शुल्क रहेगा.
रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट---