झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा : स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने हेतु बजट सत्र से पूर्व सभी जनप्रतिनिधि अपने बहुमूल्य सुझाव करें साझा

Edited By:  |
jharkhand ke swasthya mantri irfaan ansari ne kaha jharkhand ke swasthya mantri irfaan ansari ne kaha

रांची :झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से झारखण्ड के सभी सांसदों,विधायकों और मंत्रियों से आगामी बजट सत्र से पूर्व सुझाव एवं परामर्श आमंत्रित किए हैं.

डॉ. इरफान अंसारी ने नववर्ष के शुभ अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा है कि झारखण्ड राज्य का आगामी वित्तीय बजट सत्र शीघ्र प्रारंभ होने जा रहा है,जिसमें स्वास्थ्य विभाग का बजट भी विधानसभा के पटल पर प्रस्तुत किया जाएगा. इस क्रम में उन्होंने आग्रह किया कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधि अपने बहुमूल्य सुझाव साझा करें,ताकि बजट में उन सुझावों का यथासंभव समावेश कर राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सके.

डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि एक चिकित्सक होने के नाते वे स्वास्थ्य व्यवस्था की चुनौतियों और आवश्यकताओं को भली-भांति समझते हैं. उनका मानना है कि स्वास्थ्य क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है. उनके नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं को आधुनिक तकनीक और बुनियादी ढांचे से सुसज्जित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे.

मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का यह पहल दर्शाता है कि वे स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर गंभीर और संवेदनशील हैं. उनका यह कदम झारखण्ड की स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. आने वाले समय में राज्य की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने में यह प्रयास निर्णायक साबित होंगे.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट---