रांची में 7 वें राष्ट्रीय पोषण माह समापन समारोह : राज्यपाल ने कहा, कुपोषण के खिलाफ सामूहिक प्रयास से हर व्यक्ति सही पोषण करें प्राप्त

Edited By:  |
Reported By:
ranchi mai 7we rashtriye poshan maah samapan samaroh ranchi mai 7we rashtriye poshan maah samapan samaroh

रांची : राजधानी रांची के शौर्य सभागार जैप 1 परिसर में सातवें राष्ट्रीय पोषण माह समापन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष गंगवार, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी एवं झारखंड सरकार की मंत्री बेबी देवी की शामिल हुई. इस मौके पर राज्य सरकार समेत केंद्र एवं राज्य सरकार के कई अधिकारी एवं आंगनबाड़ी केंद्र के कर्मी उपस्थिति रहे.

कार्यक्रम में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह का उद्देश्य केवल जागरुकता बढ़ाना तक ही नहीं है, इसे एक जन आंदोलन का रुप देना है. कुपोषण के खिलाफ इस सामूहिक प्रयास से यह सुनिश्चित हो कि हर व्यक्ति विशेष कर महिलाएं एवं बच्चे सही पोषण प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण 2024 का थीम एनीमिया, विकास निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, बेहतर प्रशासन हेतु प्रौद्योगिकी और एक पेड़ मां के नाम जैसे विषयों पर केंद्रित रहा.

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि इस एक माह के कार्यक्रम में लगभग 11 से 12 करोड़ एक्टिवीटियां हुई.इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य जन आंदोलन के रूप में बढ़ाना है. यह अभियान सफल अभियान और निरंतर चलने वाला अभियान है. आज 11 हजार सक्षम आंगनबाड़ी की शुरुआत की गई है. इसका मकसद सक्षम आंगनबाड़ी के अंदर पोषण वाटिका, स्वच्छ पेयजल,वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम,एलईडी स्क्रीन हो ताकि पोषण भी और पढ़ाई भी दोनों सम्मिलित रूप से हो सके.