रांची के जैप-1 में शारदीय नवरात्र शुरु : सैन्य सम्मान और फायरिंग के साथ हुई कलश स्थापना

Edited By:  |
Reported By:
ranchi ke jap-1 mai shardiye navratra shuru  ranchi ke jap-1 mai shardiye navratra shuru

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में एक जगह दुर्गा पूजा में अनोखी परंपरा का वर्षों से निर्वाह किया जा रहा है. यहां सैन्य सम्मान और फायरिंग के साथ मां दुर्गा के घट (कलश) की स्थापना होती है. इस वर्ष भी इस परंपरा का पालन किया गया. इसके साथ ही शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गयी है.

डोरंडा के जैप-1 (JAP-1) स्थित दुर्गा मंदिर में गुरुवार से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गयी है. यहां पर पूरे सैनिक सम्मान के साथ माता रानी के जयकारे के साथ कलश की स्थापना की गयी है. यहां मां दुर्गा की कोई प्रतिमा स्थापित नहीं की जाती है. कलश पर ही मां दुर्गा के रुप में आराधना की जाती है. JAP-1 के जवानों ने राइफल से तीन बार फायरिंग और बैंड की धुन से मां के आगमन का स्वागत किया है. इस मौके पर पुरोहित सहदेव उपाध्याय ने यहां की परंपरा और अनुष्ठान की जानकारी दी.

वहीं JAP-1 के कमांडेंट राकेश रंजन ने कहा कि 1880 से यहां पूजा की परंपरा रही है. विषम परिस्थितियों में हमारे गोरखा जवान प्रदेश की सुरक्षा करते हैं. दुश्मनों से लोहा लेने वाले हमारे जवानों को मां शक्ति दें. प्रदेश को मां दुर्गा खुशहाल रखें. हमारे जवानों को मां शक्ति दें यही कामना करता हूं.

बहरहाल,शारदीय नवरात्र में मां शैलपुत्री के आगमन के साथ दुर्गोत्सव की शुरुआत हो गई है.JAP-1 की यह परंपरा शस्त्र पूजा और कलश स्थापना के साथ श्रद्धालुओं का आगमन परिसर में होने लगा है.