रांची के छात्र की भुवनेश्वर में मौत : परिजनों ने ओड़िशा के राज्यपाल से की CBI से निष्पक्ष जांच कराने की मांग

Edited By:  |
ranchi ke chhatra ki bhuwneshwar mai maut ranchi ke chhatra ki bhuwneshwar mai maut

रांची: राजधानी रांची के रहनेवाले छात्र की आइटीआर इंजीनियरिंग कॉलेज भुवनेश्वर में सीढ़ी से गिरने से मौत हो गई. छात्र अभिषेक रवि की मौत की घटना को लेकर परिजनों ने ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास से मामले में सीबीआई से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.

बताया जा रहा है कि रांची के डोरंडा के रविदास मोहल्ले के इंजीनियरिंग के छात्र अभिषेक रवि की ओड़िशा के भुवनेश्वर में मौत हो गई. पीड़ित परिजनों ने मामले को लेकर फिलहाल न्याय की आस में हर किसी से अपनी गुहार लगा रहा है. मृतक अभिषेक रवि के पिता अनुपचंद राम ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन के द्वारा जो जानकारी दी गई वो कहीं न कहीं संशय खड़ा करता है. कॉलेज प्रबंधन के द्वारा जो जानकारी परिजनों को दी है उसके अनुसार अभिषेक की मौत आइटीआर इंजीनियरिंग कॉलेज में सीढ़ी से गिरने हुई है. जबकि परिजनों के अनुसार अभिषेक की मौत की वजह रैगिंग रही. क्योंकि रैगिंग के खिलाफ अभिषेक ने शिकायत की थी और कहीं न कहीं अभिषेक की मौत की वजह रैगिंग हुई हो. वहीं परिजनों नेरैगिंग कर उसकी हत्या की गई और कॉलेज प्रबंधन एवं पुलिस प्रशासन की मिलिभगत से हत्या को दुर्घटना में बदलने की कोशिश में लगी हुई है.

बहरहाल मामले की सीबीआई जांच की मांग परिजनों के द्वारा की जा रही है ताकि अभिषेक को न्याय मिल सके.

रांची से नैयर की रिपोर्ट—