राजधानी रांची में बनेगा होटल ताज : झारखंड सरकार ने टाटा ग्रुप के साथ किया MOU साइन

Edited By:  |
Reported By:
rajdhani ranchi mai banega hotel taaj rajdhani ranchi mai banega hotel taaj

रांची : मुंबई की तर्ज पर राजधानी रांची में ताज होटल का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है. ताज होटल का निर्माण स्मार्ट सिटी में होना है. ताज होटल निर्माण के लिए राज्य सरकार और टाटा समूह के साथ लीज एमओयू साइन किया गया. प्रोजेक्ट भवन में इस मौके पर सीएम के साथ मंत्री हफीजुल हसन समेत टाटा ग्रुप के वरीय अधिकारी मौजूद रहे. 6 एकड़ जमीन में ताज होटल का निर्माण होना है.

इस अवसर पर टाटा समूह के सीईओ टी वी नरेंद्रन ने बताया कि टाटा ब्रांड को रांची में लाते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि काफी दिनों से इस कार्यक्रम के लिए मैं प्रयासरत था. सीएम ने कहा कि मैं कई राज्यों में गया हूं जहां बहुत चीचें देखने को मिलती है. मुझे लगता है जो चीजें अच्छी हो उसे निश्चित रुप से ग्रहण करना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि टाटा समूह के साथ जो रिश्ता है सदियों से मैं चाहूंगा किया ये और सदियों तक चले. लेकिन इसको हम तभी और मजबूत कर सकते हैं जब राज्य के लोगों के साथ भी हम अपने रिश्ते को मजबूत रखें. मैं टाटा के कई होटलों में रुका हूं. मुझे लगता है कि राज्य सरकार ने हमेशा से यह प्रयास किया है कि टाटा समूह के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़े. आज टाटा समूह सिर्फ खनिज संपदाओं का ही उपयोग नहीं करते बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में इनके बड़े पैमाने पर उद्योग स्थापित हुए हैं. लाखों लोग इस समूह के साथ जुड़े हैं.