RAID : आयरन ओर कारोबारी आरपी साहू और TSPL के निदेशक सज्जन नरेड्डी के आवास और ऑफिस पर ED और IT की हो रही संयुक्त छापेमारी

Edited By:  |
Reported By:
raid raid

जमशेदपुर: बड़ी खबर जमशेदपुर से जहां उड़ीसा और कोल्हान के बड़े आयरन ओर कारोबारी आर पी साहू और टीएसपीएल के निदेशक सज्जन नरेड्डी के आवास और कार्यालय पर ईडी और इनकम टैक्स की संयुक्त छापेमारी चल रही है.

आपको बता दें कि आय से अधिक संपत्ति का मामला है. वहीं इनकम टैक्स चोरी का भी मामला इन कंपनी के मालिकों पर है. वैसे झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के 7 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. वहीं टीएसपीएल के निदेशक व पूर्व सीए सज्जन नरेड्डी के बिष्टुपुर स्थित आवास और कार्यालय में ईडी की दबिश जारी है.

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के सीए रहे सज्जन नरेड्डी के सर्टिफिकेट और लाइसेंस को मधु कोड़ा के घोटाला के समय ही रद्द कर दिया गया. उसके बाद सज्जन नरेड्डी आयरन ओर के कारोबार में अपनी कदम बढ़ाया और अपना साम्राज्य स्थापित कर लिया. वैसे ईडी अभी पता लगा रही है कि कहीं पूजा सिंघल के साथ तो सज्जन नरेड्डी और आरपी साहू की मिलीभगत तो नहीं है.


Copy