पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को कोर्ट से नहीं मिली राहत : जमानत के लिए और करना पड़ेगा इंतजार, अगली सुनवाई होगी 27 जुलाई को

Edited By:  |
Reported By:
purwa mantri aalamgir aalam ko court se nahi maila rahat purwa mantri aalamgir aalam ko court se nahi maila rahat

रांची : टेंडर कमीशन मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम द्वारा जमानत की मांग पर शुक्रवार को पीएमएलए की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए अदालत से समय मांगा है. अब पीएमएलए की विशेष अदालत में अगली सुनवाई 27 जुलाई को होगी. पूर्व मंत्री आलमगीर आलम ने गुरुवार को याचिका दाखिल कर कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई है.

आपको बता दें कि टेंडर कमीशन मामले में ईडी ने पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को 15 मई को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पूर्व ईडी ने उन्हें समन जारी कर पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया था. ईडी दफ्तर में पूर्व मंत्री से दो दिनों तक पूछताछ हुई थी. 4 जुलाई को ईडी ने पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल और जहांगीर आलम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी.. ईडी की चार्जशीट पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है . मामले में अब तक पूर्व मंत्री समेत 9 की गिरफ्तारी हुई है . 3000 करोड़ की प्रोसीड का क्राइम के तहत ईडी ने कार्रवाई की है. ईडी की जांच में 35 करोड़ से अधिक का नगद बरामद हुआ था. पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव के नौकर जहांगीर आलम के ठिकाने से 32.20 करोड़ रुपए बरामद हुए थे.