'15 दिनों के अंदर उड़ा देंगे अर्जुन भवन' : पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को फिर मिली धमकी, मचा हड़कंप, सुरक्षा बढ़ाने की उठी मांग
PURNIA : पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर कथित धमकी भरा पत्र मिला है। यह पत्र बुधवार को अर्जुन भवन में पहुंचा है। पत्र कुंदन कुमार छातापुर सुपौल के नाम का है।
'15 दिनों के अंदर उड़ा देंगे अर्जुन भवन'
पत्र में धमकी देते हुए लिखा गया है कि उनका दोस्त लॉरेंस बिश्नोई पप्पू यादव को कॉल करता है तो क्यों नहीं उठाता है? 15 दिनों के अंदर वह अर्जुन भवन को उड़ा देगा। इस पत्र के आने के बाद एक बार फिर सनसनी फैल गई है। पप्पू यादव के निजी सचिव अजय जायसवाल ने पूर्णिया एसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।
'पप्पू यादव के खिलाफ चल रही गहरी साजिश'
वहीं, पप्पू यादव के प्रवक्ता और सहयोगी राजेश यादव ने कहा कि यह गहरी साजिश चल रही है। कुछ भी हो सकता है। इसके लिए पुलिस प्रशासन और केंद्र सरकार को संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस कुंदन कुमार के नाम पर यह पत्र है, वह एक शिक्षक है। वहीं, कुंदन कुमार से संपर्क करने पर उन्होंने इस पत्र के बाबत किसी भी तरह की जानकारी से अनिभिज्ञता जताई है।
शिक्षक के नाम पर धमकी भरा पत्र
खास बात यह कि पत्र में जिस कुंदन कुमार का नाम उनका पता और मोबाइल नंबर है, वह सही है लेकिन कुंदन कुमार प्राथमिक विद्यालय शाहपुर सुपौल में शिक्षक हैं। वह फिलहाल पैक्स चुनाव में प्रशिक्षण में हैं। उनके नाम पर यह फर्जी पत्र डाक के माध्यम से अर्जुन भवन जो पप्पू यादव का कार्यालय है, वहां भेजा गया है। वहीं, पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।