अजब प्रेम की गजब कहानी : जयमाला के दौरान खुश दिख रही थी दुल्हन..अचानक प्रेमिका की याद आते ही दूल्हा ने शादी से कर दिया इंकार ..

Edited By:  |
premika ki yaad aate hi dulha ne shadi se  kiya inkar karte hue farar hua. premika ki yaad aate hi dulha ne shadi se  kiya inkar karte hue farar hua.

Desk:-बिहार के मोतिहारी में प्रेम प्रसंग का अनोखा मामला सामने आया है..जिसमें प्रेमिका की जगह दूसरी लड़की की शादी कराने का परिवार के प्रस्ताव को प्रेमी ने दहेज के लोभ में स्वीकर कर लिया..उसने होने वाली दुल्हन के साथ रिंग सेरेमनी समारोह में अंगूठी भी पहनाई.इसके बाद शादी की तिथि तय हुई.शादी के दिन दूल्हा बारात और गाजे-बाजे के साथ दुल्हन के घर पहुंच भी गया..स्टेज पर उसने दुल्हन को जयमाला भी पहनाई .पर उसके बाद उसे अपनी प्रेमिका की याद आने लगी और वह शादी से इंकार करते हुए शादी के मंडप से फरार हो गया.

दूल्हा के फरार होने की सूचना मिलते ही दुल्हन और दूल्हा के परिवार में हड़कंप मच गया.जब माजरा समझ में आया तो दुल्हन वालों ने दूल्हा के पिता एवं चाचा के साथ ही पूरे परिवार को बंधक बना लिया और दहेज समेत शादी के रस्म में खर्च होने वाली सारी रकम की वापसी के बाद ही वापस जाने देने की बात कही.प्रेमिका के लिए शादी समारोह से फरार होने का यह मामला मोतिहारी जिले के गायत्री नगर की है.मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम चंपारण के योगापट्टी थाना के बेलनवा निवासी सर्वेश शुक्ला की शादी पूर्वी चंपारण के गायत्री नगर निवासी स्वर्गीय ओम पांडे की बेटी से तय हुई थी।शादी से छह महीना पहले दोनो का रिंग सेरेमनी भी हुआ था.शादी की तिथि तय होने के बाद दूल्हा एवं दुल्हन का पूरा परिवार खुश था.शादी के दिन दूल्हा बारात लेकर पहुंच भी गया.गाजे-बाजे के साथ बारातियों ने जमकर डांस किए..जयमाला को दौरान युवाओं ने जमकर मस्ती की तो बड़े बुजुर्गें ने दोनो को आशीर्वाद दिया.इस बीच जब वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हुआ तो दूल्हे को अपनी प्रेमिका की याद आ गई और उसने शादी करने से इंकार करते हुए फरार हो गया.इससे दुल्हन पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए और दूल्हे के पिता रामाधार शुक्ला चाचा नंदकिशोर शुक्ला, भाई रवि कांत शुक्ला,फूफा एवं बहनोई समेत कई परिजनों को बंधक बना लिया.

दुल्हन के पक्ष ने कहा कि दूल्हा का किसी और से अफेयर चल रहा है.इसकी जानकारी उन्हें पहले से नहीं था.अब जानकारी मिलने के बाद ऐसे चरित्रहीन दूल्हे से वे शादी नहीं करना चाहतें हैं,पर इस शादी के लिए 12 लाख रुपए नकद दिया गया था और करीब 7 से 8 लाख अन्य मद में खर्च हुए हैं।इन सभी की भरपाई दूल्हा के परिवार को करना होगा तभी उन्हें वापस जाने दिया जाएगा.वहीं दुल्हा पक्ष का कहना था कि दहेज की सारी राशी वे खर्च कर चुकें हैं.इसलिए वेलोग दुल्हन के नाम पर अपनी जमीन रजिस्ट्री करने को तैयार हैं.कई घंटे की बातचीत के बाद यह मामला सुलझाया जा सका,पर इसकी चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.


Copy