पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़:बड़ी खबर छत्तीसगढ़ के बीजापुर से आ रही है. जहां जिले के चिकुरबत्ती-पुसबाका के पास वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में6नक्सली ढेर हो गये हैं. मारे गये नक्सलियों में डिप्टी कमांडर समेत 2 महिला नक्सली शामिल है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार नक्सलियों पर लाखों रुपये का इनाम घोषित है.
आपको बता दें कि माओवादियों ने आगामी 30 मार्च को बीजापुर जिला बंद का आह्वान किया है. माओवादियों के इस बंद के आह्वान से पहले ही जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए 6 नक्सलियों को मारा है. इनमें नक्सलियों के प्लाटून नंबर 10 का डिप्टी कमांडर समेत 2 महिला शामिल हैं.
पुलिस की ओर से सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है. भारी मात्रा में हथियार,गोला बारुद बरामद हुए हैं. यह मुठभेड़ सुबह 7 से 8 बजे के बीच की बताई जा रही है. सर्च ऑपरेशन में डीआरजी, सीआरपीएफ 229, कोबरा की टीम शामिल रही.