JHARKHAND NEWS : बिजली चोरी के खिलाफ विधुत विभाग ने शुरू किया सघन जांच अभियान

Edited By:  |
 Electricity department started intensive investigation campaign against electricity theft  Electricity department started intensive investigation campaign against electricity theft

चतरा : शहर की बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए विधुत विभाग ने आज एक सघन जांच अभियान शुरू किया। इस दौरान विभाग ने कई लोगों को गलत तरीके से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा।इलेक्ट्रिकल सुपरिटेंडेंट इंजीनियर अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि शहर में लगातार शिकायतें आ रही थीं कि लोग बिजली का दुरुपयोग कर रहे हैं, जैसे कि मीटर में हेराफेरी करना, गलत तरीके से कनेक्शन जोड़ना, और समय पर बिल नहीं देना। इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, विधुत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय हजारीबाग के नेतृत्व में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में 30 टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने चतरा शहर के 800 से अधिक उपभोक्ताओं के कनेक्शन की जांच की।