अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में दिखेगा विपक्ष : विरोधी दलों पर PM मोदी का तंज, कहा : सीट बदलने की फिराक में कई सांसद

Edited By:  |
 PM Modi's reply to the motion of thanks in Lok Sabha  PM Modi's reply to the motion of thanks in Lok Sabha

Parliament Budget Session LIVE :संसद में बजट सत्र जारी है। एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश किया था। इसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर संसद में चर्चा हुई। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार के कार्यकाल का ये आखिरी सत्र है। ऐसे में सदन में सियासत खूब गरम है। विरोधी दल लगातार सत्तापक्ष को घेरने की कोशिश कर रही है, वहीं सत्ताधारी दल बीजेपी लगातार विपक्ष के हमले के बाद तीखा पलटवार कर रही है। '


विपक्ष पर पीएम मोदी का प्रहार

लोकसभा में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन हो रहा है, जहां वे धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे रहे हैं। उन्होंने विरोधी दलों पर तीखा प्रहार किया और कहा कि अगले चुनाव में विपक्ष दर्शक दीर्घा में दिखेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ विपक्षी सांसद सीट बदलने की फिराक में हैं तो कुछ राज्यसभा में जाना चाह रहे हैं। उन्होंने दो टूक अंदाज में कहा कि आज विपक्ष की जो हालत हो गयी है, उसका सबसे बड़ा दोषी कांग्रेस पार्टी है।


पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने जो संकल्प किया है, मैं उसकी सराहना करता हूं। इससे मेरा और देश का विश्वास पक्का हो गया है। इन्होंने लंबे समय तक वहां रहने का संकल्प लिया है। अब कई दशक तक जैसे यहां बैठे थे, वैसे ही कई दशक तक वहां बैठने का आपका संकल्प जनता जनार्दन पूरा करेगी।

कांग्रेस ने कर्पूरी ठाकुर का किया अपमान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले जब कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया गया, तब ओबीसी समाज के उस महापुरुष के साथ कैसा व्यवहार हुआ, हम सबको पता है. वह 1970 में बिहार के मुख्यमंत्री बने थे लेकिन उन्हें पद से हटाने के लिए कैसे-कैसे खेल खेले गए थे. उनकी सरकार अस्थिर करने के लिए क्या-क्या नहीं किया.

दरअसल, कांग्रेस को अति पिछड़ा व्यक्ति बर्दाश्त नहीं हुआ. कांग्रेस ने कर्पूरी ठाकुर को प्रतिपक्ष के नेता के रूप में स्वीकार करने से इनकार कर दिया और कारण दिया कि वह संविधान का सम्मान नहीं कर सकते. जिस कर्पूरी ठाकुर ने अपना पूरा जीवन संविधान की रक्षा के लिए लगा दिया, उसका अपमान कांग्रेस पार्टी ने किया.

कांग्रेस ने किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाए

मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में किसानों को हाशिए पर डाल दिया गया था. उनके नाम पर कांग्रेस ने सिर्फ आंसू बहाए, कुछ नहीं किया. हमने किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की. हमने सवा लाख रुपये से अधिक का दलहन और तिलहन खरीदा है. कांग्रेस ने पीएम सम्मान निधि का मजाक उड़ाया लेकिन हमने किसानों के लिए धरातल पर काम किया. कांग्रेस ने अपने शासनकाल में मछुआरों का जिक्र तक नहीं किया था.

हमारी सरकार में पहली बार मछुआरों के लिए अलग मंत्रालय बनाया गया. पहली बार पशुपालक और मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया गया.

नेता बदला, लेकिन ढपली वही पुराना हैः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि नेता तो बदल गए ढपली वही पुरानी है और उससे आवाज वही पुरानी आ रही है। उन्होंने आगे कहा कि देश में आज जो विपक्ष का हाल है, वह कांग्रेस के कारण ही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को दस साल एक जिम्मेदार विपक्ष बनने का मौका था लेकिन वह विपक्ष की भूमिका निभाने में असफल रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के युवाओं को आगे नहीं बढ़ने दिया।

लोकतंत्र की गरिमा कई गुना ऊपर ले जाती है नई परंपरा

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संसद के इस नए भवन में जब राष्ट्रपति हमें संबोधित करने आयीं और जिस गौरव और सम्मान के साथ सेंगोल और पूरे जुलूस का नेतृत्व किया, हम सब उनके पीछे-पीछे चल रहे थे। नए सदन में ये नई परंपरा भारत के आजादी के उस पवित्र पल का प्रतिबिंब जब साक्षी बनता है तो लोकतंत्र की गरिमा कई गुना ऊपर चली जाती है।

"कांग्रेस के पास था अच्छा विपक्ष बनने का बेहतरीन मौका"

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस को एक अच्छा विपक्ष बनने का बेहतरीन मौका मिला था। 10 साल कम नहीं होते लेकिन उस दायित्व को निभाने में विफल हुए। जब खुद विफल हो गए तो विपक्ष में कुछ अच्छे लोग भी हैं उन्हें भी उभरने नहीं दिया। उनकी छवि उभर जाए तो किसी की छवि दब जाए। एक प्रकार से इतना बड़ा नुकसान कर दिया, खुद का भी और विपक्ष का भी। संसद का भी और देश का भी इसलिए मैं हमेशा चाहता हूं कि देश को एक स्वस्थ अच्छे विपक्ष की बहुत जरूरत है।

परिवारवाद देश के लोकतंत्र के लिए खतरा है

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि देश परिवारवाद से त्रस्त है। विपक्ष में एक ही परिवार की पार्टी है। हमें देखिए, ना राजनाथ जी की पॉलिटिकल पार्टी है, ना अमित शाह की पॉलिटिकल पार्टी है। जहां एक परिवार की पार्टी ही सर्वेसर्वा हो, वह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। देश के लोकतंत्र के लिए परिवारवादी राजनीति हम सबकी चिंता का विषय होना चाहिए। मैं किसी परिवार के दो लोग प्रगति करते हैं, उसका स्वागत करूंगा लेकिन सवाल ये है कि परिवार ही पार्टियां चलाती हैं। ये लोकतंत्र का खतरा है।

हम कहते हैं मेक इन इंडिया, कांग्रेस कहती है कैंसिल, हम कहते हैं, संसद की नई इमारत, कांग्रेस कहती है कैंसिल. मैं हैरान हूं कि ये मोदी की उपलब्धि नहीं है बल्कि देश की उपलब्धियां है। इतनी नफरत कब तक पाले रखोगे।

"कांग्रेस ने एक ही प्रोडक्ट को बार-बार किया लांच"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी ने राहुल गांधी को बार-बार लांच किया है। उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक ही प्रोडक्ट बार-बार लांच करने के चक्कर में कांग्रेस की दुकान पर ताला लगाने की नौबत आ गई है।

कांग्रेस पर लगाया समाज को बांटने का आरोप

पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में देश की नारी शक्ति, युवा शक्ति, गरीब और हमारे किसान, मछुआरों की चर्चा की है। क्या जब देश के युवा की बात होती है तो सभी वर्ग के युवाओं की बात नहीं होती? क्या जब महिलाओं की बात होती है तो देश की सभी महिलाएं उसमें नहीं आती? कब तक टूकड़ो में सोचते रहेंगे? कब तक समाज को बांटते रहेंगे?

"अलायंस का ही बिगड़ गया एलाइनमेंट'

पीएम मोदी ने I.N.D.I.A पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एलायंस का ही एलाइनमेंट बिगड़ गया है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को अपने कुनबे के नेताओं पर ही भरोसा नहीं है तो इस देश पर उनका कैसे भरोसा होगा। उन्होंने कहा कि हमें देश पर और देश के लोगों पर भरोसा है। पीएम मोदी ने कहा कि हम जब पहली बार सत्ता संभाली थी, तब कांग्रेस के कई गड्ढों को भी भरने में ही समय चला गया।

तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शासन के 10 वर्षों के अनुभव के आधार पर आज की मजबूत अर्थव्यवस्था और आज भारत जिस तीव्र गति से प्रगति कर रहा है, उसे देखते हुए मैं विश्वास से कहता हूं कि हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति होगा। ये मोदी की गारंटी है।

चार स्तंभों पर दिया गया ध्यानः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति जी ने भारत के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए 4 मजबूत स्तंभों पर हम सबका ध्यान केंद्रित किया है। उनका सही आंकलन है कि देश के चार स्तंभ जितने ज्यादा मजबूत होंगे, विकसित होंगे, समृद्ध होंगे... हमारा देश उतनी ही तेजी से समृद्ध होगा। उन्होंने देश की नारी शक्ति, युवा शक्ति, गरीब भाई-बहन और देश के किसान की चर्चा की है, जो विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करेगी।

पीएम मोदी ने कहावत सुनाकर किया कांग्रेस पर तंज

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नौ दिन चले, ढाई कोस। मुझे लगता है कि यह कहावत पूरी तरह से कांग्रेस पर फिट बैठती है। कांग्रेस की सुस्त रफ्तार का कोई मुकाबला नहीं है। आज देश में जिस रफ्तार से काम हो रहा है, कांग्रेस सरकार इस रफ्तार की कल्पना भी नहीं कर सकती थी।

सांसदों के वोट के पावर से खत्म हुआ 370

जिन उपल्ब्धियों का देश लंबे वक्त से इंतजार कर रहा था, वो सारे काम हम सबने 370 खत्म होते हुए देखा। इन्हीं सांसदों के वोट की ताकत से 370 गया।

कांग्रेस ने देश के सामर्थ्य पर कभी भी विश्वास नहीं किया

देश के नागरिकों के लिए वो कैसा सोचते थे अगर मैंने नाम बोला तो उनको चुभन होगी लेकिन लालकिले से पीएम नेहरू ने जो कहा था, वो एक बार सुनना चाहिए। उन्होंने कहा था कि हिंदुस्तान में काफी मेहनत करने की आदत आमतौर पर नहीं है। हम उतना काम नहीं करते हैं, जितना कि जापान वाले, अमेरिका वाले, यूएस वाले करते हैं।

"बीजेपी ने बनाए 4 करोड़ घर"

PM मोदी ने कहा कि हमने गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाए। शहरी गरीबों के लिए हमने 80 लाख पक्के मकान बनाए। अगर ये कांग्रेस की गति से बने होते... तो इस काम को करने में 100 साल लग जाते। तब तक पांच पीढ़ियां गुजर जाती।

नेहरू और इंदिरा गांधी पर क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी का विश्वास हमेशा एक परिवार पर रहा है। एक परिवार के आगे न कुछ सोच सकते हैं और न ही कुछ देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि इंदिरा जी की सोच भी नेहरू जी से ज्यादा अलग नहीं थी। उन्होंने लाल किले से कहा था - दुर्भाग्यवश हमारी आदत ये है कि जब कोई शुभ काम पूरा होने को होता है तो हम आत्मसंतुष्टि की भावना से ग्रस्त हो जाते हैं और जब कोई कठिनाई आ जाती है तो हम नाउम्मीद हो जाते हैं।

पीएम मोदी ने की राम मंदिर की सराहना

पीएम मोदी ने संसद में अयोध्या राम मंदिर की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल अब ज्यादा दूर नहीं, ज्यादा से ज्यादा 100-125 दिन है। हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल भी बहुत दूर नहीं है. ज्यादा से ज्यादा 100-125 दिन बाकी हैं. पूरा देश कह रहा है अबकी बार मोदी सरकार. मैं आमतौर पर आंकड़ों के चक्कर में नहीं पड़ता. लेकिन मैं देख रहा हूं कि देश का मिजाज एनडीए को 400 पार कराकर रहेगा और बीजेपी को 370 सीटें अवश्य देगा. हमारा तीसरा कार्यकाल अगले 1000 सालों के लिए मजबूत नींव रखने का काम करेगा.

देश की सीमाओं को सुरक्षित रख रही हैं बेटियांः प्रधानमंत्री

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारी नारी शक्ति ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई ताकत दे रही है। आज वुमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप से 10 करोड़ बहनें जुड़ी हैं। देश में करीब-करीब 1 करोड़ लखपति दीदी बनी हैं। हमारा लक्ष्य 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में नारी शक्ति के सशक्तिकरण के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। अब हिंदुस्तान में ऐसा कोई सेक्टर नहीं है, जहां देश की बेटियों के लिए दरवाजे बंद हो। आज हमारी देश की बेटियां फाइटर जेट भी उड़ा रही हैं और देश की सीमाओं को भी सुरक्षित रख रही हैं।

तीसरे कार्यकाल रखेगा अगले 100 वर्षों की नींव

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसलों का होगा। उन्होंने कहा कि मैंने लाल किले से कहा था और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय भी दोहराया था कि देश को अगले हजार वर्षों तक समृद्ध और सिद्धि के शिखर पर देखना चाहता हूं। तीसरा कार्यकाल अगले 100 वर्षों के लिए एक मजबूत नींव रखने का कार्यकाल होगा।

अंतरिक्ष से लेकर ओलंपिक तक उठ रही नारी शक्ति की गूंज

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन उपलब्धियों का देश लंबे समय से इंतजार कर रहा था वे सारे काम हमने दूसरे कार्यकाल में पूरे होते देखे। हम सबने 370 खत्म होते देखा... नारी शक्ति वंदन अधिनियम दूसरे कार्यकाल में कानून बना। अंतरिक्ष से लेकर ओलम्पिक तक, सशस्त्र बलों से संसद तक नारी शक्ति के सामर्थ्य की गूंज उठ रही है।

"जब भी कांग्रेस आयी...महंगाई लायी"

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि नेहरू जी हमेशा महंगाई का गीत गाते रहे. वह हमेशा महंगाई कंट्रोल करने में 'नहीं' का गीत गाते रहे. जब भी कांग्रेस आती है, महंगाई लेकर आती है. उनके कार्यकाल में हर चीज की कीमत बढ़ती है. कांग्रेस महंगाई को लेकर हर बार लाचार दिखी. देश में मंहगाई को लेकर दो गाने सुपरपहिट हुए. 'महंगाई मार गई', 'महंगाई डायन खाए जात है'. ये दोनों गाने कांग्रेस के शासनकाल में आए थे. यूपीए कार्यकाल में महंगाई डबल डिजिट में थी. हमारी सरकार ने महंगाई को नियंत्रण में रखा है.

जिन्होंने देश को लूटा है, उन्हें लौटाना पड़ेगा

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई चलती रहेगी. जिसने देश को लूटा है, उसको लौटाना होगा. कांग्रेस भ्रष्टाचारियों को बचाती है. जिसको जितना जुल्म करना है, वो कर ले. हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते रहेंगे. मेरे पर जो जुल्म करना है, कर लें. हम नहीं रुकेंगे.

नेहरू की गलतियों की हमें कीमत चुकानी पड़ी

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे मेरी सेना पर पूरा भरोसा है. देश के इतने टुकड़े कर चुके हो और टुकड़े करोगे. कब तक देश के टुकड़े करोगे. कुछ लोग अलग देश की बात करते हैं. देश में जोड़ने की नहीं बल्कि तोड़ने की बात होती है.

आर्टिकल 370 को लेकर हौव्वा मचा रखा था लेकिन कश्मीर के लोगों ने आर्टिकल 370 को हटाने का खुले दिल से स्वागत किया. कश्मीर के लोगों को नेहरू जी की गलतियों की बहुत बड़ी गलती चुकानी पड़ी है. वो भले ही गलतियां करके गए लेकिन हम मुसीबत झेलकर भी गलतियां सुधारने की कोशिश जारी रहेगी. हम रुकने वाले नहीं हैं. हमारे लिए नेशन फर्स्ट है.