JHARKHAND ELECTION RESULTS 2024 : झारखंड में 81 सीटों पर मतगणना अब से थोडी देर बाद होगी शुरु

Edited By:  |
jharkhand election results 2024 jharkhand election results 2024

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव का परिणाम शनिवार को आ रहा है. मतगणना कोलेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. अब से कुछ देर बाद यानि सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी.Evmकी काउंटिंग सुबह8.30बजे से शुरू होगी.9.30बजे से रुझान आने शुरु हो जायेंगे.काउंटिंग हॉल में मोबाइल नहीं ले जाने की इजाजत है.81सीट का परिणाम5बजे तक आने की संभावना है. चुनाव परिणाम आने के बाद विजयी प्रत्याशी की सूची राज्यपाल को सौंपा जाएगा.सबसे ज्यादा27राउंड की काउंटिंग चतरा में जबकि सबसे कम13राउंड की काउंटिंग तोरपा में होगी.

झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को हुए मतदान में राज्य की जनता ने अपना फैसला ईवीएम में दे दिया है. आज वह सामने आ जायेगा. दोपहर 1 बजे तक तस्वीर साफ होने लगेगी. यह तय हो जायेगा कि झारखंड इंडिया गठबंधन के साथ चला या एनडीए के साथ .इस चुनाव में महिलाओं नं बंपर वोटिंग की है. ऐसे में यह भी तय होगा कि झारखंड मंईयां के साथ चला या गोगो दीदी के साथ यह चुनाव तय करेगा कि हेमंत दोबारा या भाजपा का कमल

इस चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन और एनडीए ने महीने भर खूब पसीना बहाया है. अपने अपने नारों और नैरेटिव के साथ दोनों की गठबंधन चुनाव मैदान में थे. जाहिर है नतीजों को दोनों गठबंधन के दलों की धड़कने बढ़ी हुई हैं और नेता टेंशन में हैं.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--