25 जनवरी तक बंद रहेंगे पटना के स्कूल : डीएम ने जारी किया आदेश, शीतलहर से बचने की दी सलाह

Edited By:  |
Reported By:
 Patna schools will remain closed till 25th January  Patna schools will remain closed till 25th January

PATNA :बिहार की राजधानी पटना के छात्रों के लिए बड़ी खबर है कि जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश एकबार फिर पटना डीएम ने जारी किया है। भीषण ठंड को देखते हुए दो दिन और स्कूल बंद रखने का निर्देश जारी हुआ है।


पटना डीएम ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 25 जनवरी तक पटना जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे। भीषण ठंड को देखते हुए पटना डीएम ने स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है।


गौरतलब है कि इससे पहले शिक्षा विभाग और पटना डीएम छुट्टी को लेकर आमने-सामने आ गये थे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश को पटना के डीएम ने चुनौती दी थी और डीएम के धारा 144 के तहत स्कूल बंद करने के अधिकार को सिर्फ उच्च न्यायालय द्वारा ही समीक्षा की जा सकती है। शिक्षा विभाग के अधिकारी को ये अधिकार नहीं है। अगर डीएम के आदेश का किसी के द्वारा उल्लंघन किया जाता है तो उसे छह माह का जेल और आर्थिक जुर्माने का दंड भुगतना पड़ सकता है।


Copy