'गिरफ्तार नहीं किए गये थे खान सर' : DSP अनु कुमारी का बड़ा बयान, 'अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई', पटना पुलिस का सख्त रुख

Edited By:  |
 Patna Police strict regarding the news of Khan sir's arrest  Patna Police strict regarding the news of Khan sir's arrest

PATNA :बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्राथमिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे पर छात्रों का विरोध बढ़ता जा रहा है। हालांकि, शुक्रवार को पटना में प्रदर्शन के दौरान छात्रों का नेतृत्व कर रहे कोचिंग संचालक खान सर को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की खबरें वायरल हुईं, जिसे पटना पुलिस ने भ्रामक करार दिया है और कहा है कि खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस मामले में डीएसपी अनु कुमारी ने सख्त बयान देते हुए सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

घटना का पूरा विवरण

शुक्रवार को पटना के गर्दनीबाग इलाके में बड़ी संख्या में छात्र बीपीएससी परीक्षा के नॉर्मलाइजेशन सिस्टम का विरोध करने के लिए जुटे। इन छात्रों को पटना के प्रसिद्ध शिक्षकों खान सर, रहमान सर समेत कई अन्य कोचिंग संचालकों का समर्थन मिला। खान सर खुद प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और छात्रों से संवाद किया। पटना पुलिस की माने तो इसके बाद वह थाना प्रभारी और मजिस्ट्रेट से मिलने गर्दनीबाग थाने पहुंचे और छात्रों को समझाने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात उनके आग्रह पर ही उन्हें उनकी गाड़ी तक सुरक्षित छोड़ दिया गया। उसके लिए पुलिस वाहन से अटल पथ के पास सुरक्षित इनकी गाड़ी के पास छोड़ दिया गया।

सोशल मीडिया पर किया गया भ्रामक पोस्ट

पटना पुलिस के मुताबिक 7 दिसंबर 2024 की सुबह सोशल मीडिया साइट X पर खान ग्लोबल स्टडीज नाम के एक हैंडल से एक तथ्यहीन, भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट किया गया है, जिसमें खान सर की रिहाई की मांग की जा रही है।

पटना पुलिस द्वारा खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उक्त पोस्ट में कहीं गई बातें तथ्यहीन और भड़काऊ है। कल दिनांक 06.12.24 को BPSC अभ्यर्थियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी क्रम में कोचिंग संचालक खान सर द्वारा स्वयं गर्दनीबाग थाना आकर वहां उपस्थित मजिस्ट्रेट से मिले और छात्रों को समझने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात उनके आग्रह पर उन्हें उनकी गाड़ी तक सुरक्षित छोड़ दिया गया। उसके लिए इन्हें पुलिस वाहन से अटल पथ के पास सुरक्षित इनकी गाड़ी के पास छोड़ दिया गया। पटना पुलिस उनकी गिरफ्तारी की खबरों का खंडन करती है।

सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों को भड़काने हेतु भड़काऊ, तथ्यहीन एवं हिंसा की स्थिति उत्पन्न करने वाले सोशल मीडिया हैंडलर्स के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में डीएसपी अनु कुमारी ने स्पष्ट किया कि खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया। उन्होंने मजिस्ट्रेट से मिलने के बाद खुद आग्रह किया कि उन्हें सुरक्षित उनकी गाड़ी तक छोड़ दिया जाए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें अटल पथ के पास उनकी गाड़ी तक सुरक्षित पहुंचाया।

छात्रों की मांग और प्रदर्शन

बीपीएससी अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन सिस्टम को हटाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस प्रणाली से परीक्षा परिणाम में असमानता हो रही है और योग्य छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है। शुक्रवार को पटना में बड़ी संख्या में छात्र विरोध-प्रदर्शन के लिए जुटे। छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

इधर, खान सर की गिरफ्तारी की खबरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। कई छात्रों और उनके समर्थकों ने X पर #ReleaseKhanSir और #BPSCNormalization जैसे हैशटैग ट्रेंड किए। हालांकि, पुलिस द्वारा सच्चाई सामने आने के बाद इन पोस्ट्स पर कई सवाल उठे।

पुलिस की अपील

इधर, पटना पुलिस ने सभी छात्रों और नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक जानकारियों पर विश्वास न करें।

(पटना से राजीव रंजन की रिपोर्ट)