पटना के कोचिंग सेंटर में भिड़ गईं 2 छात्राएं : पाबंदी के बावजूद खुले कोचिंग, उठे सवाल, जानें मामला

Edited By:  |
Reported By:
patna ke coaching centre me bhid gyi 2 chhatrayein patna ke coaching centre me bhid gyi 2 chhatrayein

पटना : खबर है पटना से जहां कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाली दो छात्राओं के बीच जमकर मारपीट हुई । इस घटना में 1 छात्रा बुरी तरह घायल हो गयी जिसे इलाज के लिए गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मामला पटनासिटी इलाके से है जहां प्रोग्रेसिव कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाली दो छात्राओं में लेकर कोचिंग के अंदर ही मारपीट हो गई। मामला इतना बढ़ा कि 1 छात्रा बुरी तरह घायल हो गयी जिसे इलाज के लिए गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। चौक थाने में दोनों तरफ से मामला दर्ज कराया गया है।

सबसे बड़ी बात तो यह है कि सरकार के कोरोना गाइडलाइन के बावजूद भी कोचिंग संस्थान किसके आदेश से खोल रखा था यह भी एक जांच का विषय है । फ़िलहाल में सरकार ने कोचिंग संस्थाओं को 6 फरवरी तक बंद रखने का निर्देश जारी कर रखा है। इसके बावजूद भी सरकार के निर्देशों को ताक पर रखकर कोचिंग के डायरेक्टर सुशील पोद्दार पटना सिटी में अपनी कोचिंग चला रहे है ।


Copy