बड़ी कार्रवाई : पटना की रूपसपुर पुलिस ने करोड़ों की ठगी के आरोपी को किया गिरफ्तार
Danapur:-पटना की रूपसपुर पुलिस ने 5 राज्यों में करोड़ों की ठगी के आरोपी राहुल तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है.इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए दानापुर के सहायका पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में नामांकन और ऑफिस में गाड़ी लगाने के नाम पर ठगी करता था.
गुप्त सूचना के आधार पर रूपसपुर थानेदार रामानज राम ने दानापुर कोर्ट के पीछे चर्च के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया है.यह पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है.गिरफ्तार राहुल धोखाधड़ी और जालसाजी के दर्जनों मामले में फरार चल रहा था.इसके खिलाफ रूपसपुर थाना कांड संख्या 446/21 में मामला भी दर्ज है.आरोपी राहूल तिवारी के विरूद्ध जहानाबाद के घोसी के रहने वाले चंद्रशेखर कुमार ने रूपसपुर थाना में जालसाजी का मामला 01 सितबंर 21 को कांड संख्या 446/21 दर्ज कराया था..इसके साथ ही राहुल के खिलाफ तीन केस दानापुर, मनेर, बुद्धाकालोनी, सासाराम, मुजफ्फरपुर एवं पटना कोर्ट में एक-एक मामले दर्ज है...