नवादा में पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज : डीएम ने वोटर्स से की अपील, कहा : भयमुक्त होकर करें मतदान
NAWADA : बिहार में पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। इसी क्रम में नवादा जिले में पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला प्रशासन ने वोटरों के साथ उम्मीदवारों को खास निर्देश जारी कर दिया है।
जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने मीडिया से बातचीत में बताया कि चुनाव के लिए सारी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि 64 पैक्स के लिए कुल 187 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 26 नवंबर को 5 प्रखंडों में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है। 64 पैक्स के लिए कुल 187 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल 1 लाख 14 हज़ार 54 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि मतदान का समय सुबह 7 बजे से लेकर अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित है जबकि मतगणना अगले दिन होगी। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी। डीएम रवि प्रकाश ने वोटरों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है।