पहले पैसा तब मिलेगी बिजली : गांव में भी लगेगा स्मार्ट प्रीपेड मीटर, CM नीतीश करेंगे लोकार्पण
पटना : बिहार के गांवों में भी बिजली अब से मोबाइल की तरह होने वाली है। कहने का मतलब है कि अब बिजली यूज़र को बिजली खपत करने से पहले उसे मोबाइल की तरह ही रिचार्ज करवाना पड़ेगा। यह व्यवस्था शहरों में तो काफी पहले से चल रही है लेकिन अब गांव में भी यह सुविधा मिलने जा रही है। CM नीतीश कुमार बिजली विभाग की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
CM नीतीश कुमार बुधवार को ऊर्जा क्षेत्र की 15 हजार 871.24 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे, जिसमें 2635.30 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण, 5930.89 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और 7305.05 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ होगा। साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर भी लगाया जाएगा। समारोह में 1099. 42 करोड़ रुपए की लागत से पटना क्षेत्र में बने नए ग्रिड उपकेंद्र और संबद्ध संचरण लाइनों का उद्घाटन होगा। साथ ही सीएम नीतीश बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) की 1164.05 करोड़ की योजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे।
वहीँ NBPDCL के तहत 92.71 करोड़ की लागत से दरभंगा, मोतिहारी, छपरा, वैशाली, पश्चिमी चंपारण, सहरसा, अररिया, गोपालगंज, बेगूसराय और SBPDCL के तहत 182.84 करोड़ की लागत से पटना, भागलपुर, नालंदा, गया, आरा, औरंगाबाद में निर्मित विद्युत शक्ति उपकेंद्रों का लोकार्पण करेंगे।