अब पटना में भी हो सकेगा घुटने का प्रत्यारोपण : 'सवेरा' अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी उपलब्ध, खासियत जान चौंक जाएंगे आप
PATNA : पटना के सुप्रसिद्ध हॉस्पिटल 'सवेरा' में स्थित aior सुपर स्पेशलिटी यूनिट में घुटने के प्रत्यारोपण हेतु रोबोटिक सर्जरी का विकल्प है। फिलहाल इस तरह की सुविधा देने वाला बिहार में यह पहला अस्पताल है, जहां मरीज अपने घुटने का प्रत्यारोपण कराने के लिए रोबोटिक सर्जरी करा सकते हैं।
अब पटना में भी हो सकेगा घुटने का प्रत्यारोपण
इसकी जानकारी देते हुए अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. आशीष सिंह ने बताया कि सवेरा हॉस्पिटल में इस तरह की सुविधा मौजूद है और यह बिहार-झारखंड का पहला हॉस्पिटल है, जहां मरीज और उनके परिजन घुटने के प्रत्यारोपण के लिए रोबोट सर्जरी का विकल्प चुन सकते हैं।
उन्होंने बताया कि हमारे यहां अभी दो रोबोटिक मशीन है और तीसरा मशीन आने वाला है। अभी उपलब्ध मशीन स्ट्राइकर कंपनी की है जबकि दूसरी जॉनसन एंड जॉनसन की वालेस है और तीसरी आने वाली है। बिहार और झारखंड का ये पहला अग्रणी हड्डी रोग हॉस्पिटल है, जहां इस तरह की सुविधा उपलब्ध है।